Datia News : दतिया । ग्राम सेवनी में देवनारायण क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल यादव द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर यादव ने कहाकि इस प्रकार के टूर्नामेंट से
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा का विकास होगा। खेल में युवाओं की रुचि बढ़ेगी। गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है, केवल उनको अच्छी दिशा-निर्देश की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया।

टूर्नामेंट में पंद्रह टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के साथ मैच भी खेला। उद्घाटन मैच ग्राम ऊंचिया एवं दभैरा के बीच खेला गया। आयोजक भरत गुर्जर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
खिलाड़ी एवं कमेटी के सदस्यों से परिचय भी कराया गया। इस मौके पर इंदरगढ़ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बीके जाटव, मेहरबान सिंह बघेल, खेमराज कुशवाह सरपंच, ओम पांचाल, चरणदास केलारे, दिनेश राठौर, पवन पांचाल, सोनू परिहार, सुरेंद्र सिंह यादव,
परमार सिंह धाकड़, रामसिंह बघेल, रवि यादव, रामनरेश यादव, सियाशरण जाटव सरपंच आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
