पंचायत चुनाव को लेकर यूपी में बढ़ी सियासी हलचल, आरक्षण प्रक्रिया शुरु हुई

लखनऊ । यूपी पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस समय सबकी निगाहें पंचायतवार आरक्षण पर लगी हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए आरक्षण की सूची पहले ही जारी कर दी गई है, अब पंचायतवार आरक्षण प्रक्रिया जारी है। इसमें जिले स्तर पर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्यों के पदों पर आरक्षण किया जाना है। सरकार की ओर से तय की गई समय सीमा के अनुसार आरक्षण सूची दो मार्च को जारी की जाएगी। इसके बाद इस संबंध में आपत्तियां ली जाएगी। जिला प्रशासन के द्वारा जारी आरक्षण की सूची को लेकर किसी को कोई आपत्ति है तो वो अपनी आपत्ति जिलाधिकारी द्वारा बनी कमेटी के पास दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद 15 मार्च तक फाइनल आरक्षण सूची जारी होगी। इसके बाद इसमें कोई फेरबदल नहीं हो सकेगा। माना जा रहा है कि आरक्षण लिस्ट जारी होते ही कई दावेदारों को झटका भी लग सकता है। इस बार सरकार रोटेशन के आधार पर आरक्षण कर रही है, ऐसे में चुनाव की दावेदारी कर रहे कुछ नेताओं को निराशा हाथ लगेगी और वे गांव दूसरी जाति के लिए आरक्षित हो जाने के कारण चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुआ जोड़तोड़ का खेल

पंचायत चुनाव की सरगर्मी के साथ ही राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। जनपद में जिला पंचायत के पांच सदस्यों के लिए चुनाव होना है। जिला पंचायत सदस्य के लिए सबसे अधिक जोड़तोड़ चल रही है। दावेदारों की नजर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर टिकी है। गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत उत्तर प्रदेश की सबसे छोटी जिला पंचायत है। यहां सिर्फ 5 वार्ड हैं। इन 5 वार्डों में 88 ग्राम पंचायतें हैं। जिला पंचायत के वार्ड संख्या 1 से 4 तक दादरी और बिसरख खंड विकास क्षेत्रों में हैं। वार्ड संख्या 5 जेवर क्षेत्र में पड़ेगा।

जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव को लेकर भी हलचल तेज हो गई है। युवा चेहरे भी इस बार पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। वहीं, टिकट के लिए नेताओं की आवाजाही शुरू हो गई। बीते शनिवार को मकोड़ा गांव में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। सोमवार को आम आदमी पार्टी की सभा हुई। हिन्द समाज सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडो अशोक आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उन्हें प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें आगामी विधानसभा व पंचायत चुनाव के लिए काम करने के लिए कहा गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter