ओबरॉय फैमिली में मची खलबली, शालू ने बिगाड़ दिया मलिष्का का साजिश भरा बड़ा खेल..?

मुंबई । ‘भाग्य लक्ष्मी’ टीवी शो भी इन दिनों छोटी स्क्रीन पर खूब धूम मचाए हुए है। शो की कहानी में हर रोज नए मोड़ देखने को मिल रहे हैं। जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। शो में फिलहाल लक्ष्मी ओबराॅय फैमिली की चुनौतियां का सामना करती नजर आ रही है। शो में लक्ष्मी मलिष्का से कहती है कि वह ऋषि के साथ है और वह हमेशा ऋषि के साथ रहेगी।

जीवन की अंतिम सांस तक, बस मृत्यु उन्हें अलग कर सकती है। वह मलिष्का को अपने आसपास नहीं रहने देना चाहती। वह बताती है कि ऋषि मलिष्का के साथ नहीं रहेगा। शालू, ऋषि और उसके परिवार से कहती है कि उसने जज को सगाई रोकने के लिए बुलाया, अगर ऐसा दोबारा हुआ तो वह दोबारा भी ऐसा करेगी।

वह मलिष्का से पूछती है कि क्या वह लक्ष्मी और उसे इस काम के लिए दंडित कर रही है। वह मलिष्का को चेतावनी देती है। वह मलिष्का से इस बारे में सोचने की हिम्मत न करने के लिए कहती है, नहीं तो वह इतनी बुरी हो जाएगी कि मलिष्का डर से कांपने लगेगी। वह मलिष्का से कहती है कि वह लक्ष्मी के लिए कुछ भी बुरा न सोचें। लक्ष्मी, शालू को गले लगाती है।

शालू ने कहा लक्ष्मी बेगुनाह है : इससे पहले शालू ओबेरॉय से कहती है कि उसने जज को फोन किया था। लक्ष्मी ने उसे कुछ नहीं बताया वह बेगुनाह है। वह जानती है कि लक्ष्मी उस पर क्रोधित हो जाएगी।

वह बताती है कि लक्ष्मी ने सारा दोष अपने ऊपर ले लिया और ऋषि को जेल जाने से बचा लिया। उसने ऋषि और उसके परिवार का सम्मान बचाने के लिए ऐसा किया।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

इसे भी पढ़ें : ऋषि और मलिष्का को जेल भेजने की मिली चेतावनी, जज ने रोक दी सगाई

वह उन्हें अभी भी अपना परिवार मानती है। उसे लगता है कि वे लक्ष्मी को कभी नहीं समझ सकते। वह वीरेंद्र से माफी मांगती है। करिश्मा शालू को बाहर निकलने के लिए कहती है।

जज ने लक्ष्मी को दी नसीहत : इधर वापिस लौटते समय जज ने लक्ष्मी को समझाया कि उसका परिवार मलिष्का को ऋषि के करीब लाने के लिए उसे दूर रखे हुए है। वह लक्ष्मी से कल मिलने के लिए कहती है।

जज लक्ष्मी को बताती है कि पहला महीना खत्म हो रहा है। लक्ष्मी कहती है कि पहला महीना खत्म होने में अभी एक हफ्ता बाकी है। जज बताती है कि उसने ऐसा जानबूझकर बताया है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

ताकि वह समझ सके कि उसके लिए तीन महीने कितना मायने रखते हैं। लक्ष्मी ऋषि को याद करती है। तभी मलिष्का वहां आती है और लक्ष्मी को घूरकर देखती है।

ऋषि और मलिष्का को जेल भेजने की मिली चेतावनी, जज ने रोक दी सगाई

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter