Datia News : दतिया । हाइवे पर बाइक से जा रहा सवार उस समय हक्का बक्का रह गया जब उसकी गाड़ी के इंजन से अचानक तेज धुआं निकलने लगा। युवक ने बिना देर किए गाड़ी रोकी और हाइवे पर उसे पटककर दूर खड़ा हो गया। थोड़ी देर में ही बाइक से आग की लपटें निकलने लगी। बाइकों को धूं धूंकर जलता देख आसपास लोग जमा हो गए। बाइक की पेट्रोल टंकी के आग पकड़ते ही पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई।
सोमवार दोपहर हाइवे पर हडा पहाड़ के पास एक बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक में आग लगती देख युवक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। भीषण गर्मी के कारण वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार देखी जा रही है।
बाइक में आग लगने की घटना के बाद हाइवे से गुजर रहे लोग बाइक को जलता देख्ख वहां रुक गए और जाम जैसी िस्थति पैदा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाइवे पर एक बाइक सवार वाहन को तेज गति से चलाते हुए ले जा रहा था तभी बाइक में से धुआं उठने लगा।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
बाइक से धुआं निकलता देख सवार उसे रोककर बिना स्टैंड लगाए उतरकर दूर खड़ा हो गया। इसके थाेड़ी देर में ही बाइक ने आग पकड़ ली और उसमें से लपटें उठने लगी।
इस घटना में बाइक पूरी तरह जल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने फायर बिग्रेड को भी खबर दी। लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस ने हाइवे से जली हुई बाइक का मलवा साफ कराया।