नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में मची अफरा तफरी : शव उतराता देख महिलाएं किनारे की ओर दौड़ी, पुलिस ने जांच शुरू की

Datia news : दतिया । पहुंज नदी में उतराते शव को देखकर उनाव में शनिवार को स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। महिलाएं नदी से निकलकर किनारे की ओर दौड़ पड़ी। घाट पर मौजूद पुलिस टीम को लोगों ने खबर दी कि नदी में शव उतरा रहा है।

इस पर एनडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने नदी से अज्ञात युवक के शव को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन आसपास कहीं से मृतक के बारे कोई जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है।

जानकारी के अनुसार उनाव बालाजी मंदिर के पास से निकली पहुंज नदी घाट से एक अज्ञात युवक का उतराता शव पुलिस ने बरामद किया है। शनिवार को मकर संक्रांति पर स्नान के दौरान लोगों ने शव को नदी में उतराता देखा तो इस बात की सूचना वहां मौजूद एनडीआरएफ टीम को दी। उनाव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निकलवाया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक युवक काले रंग की टीशर्ट व नीले रंग की जींस पहने हुए हैं। शव के दांए हाथ पर अरुण नाम भी गुदा होना बताया जाता है।

थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर का कहना है कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक जिला अस्पताल में रखा जाएगा।

नदी में डूबने की अक्सर होती है घटनाएं : पहुंज नदी में एमपी यूपी के बार्डर पर ग्राम टोहरा गांव पर करीब 7 वर्ष पहले डेम बनाया गया था। इस डैम के बनने के बाद नदी का जल स्तर इतना बढ़ गया है कि कई लोग इस नदी में डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक जलस्तर बढ़ने से उनाव में भी नदी क्षेत्र लबालब रहता है। यहां अक्सर नदी में डूबने का खतरा रहता है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter