‘गुम है किसी के प्यार में’ में आएगा बड़ा लीप ! पाखी होगी जानलेवा बीमारी का शिकार, साईं और विराट को फिर मिलवाएगी

मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में हर बार कोई न कोई बड़ा टि्वस्ट कहानी को नया मोड़ दे रहा है। छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो बन जाने के बाद ‘गुम किसी के प्यार में’ इन दिनों हाईबोल्टेज ड्रामा होने वाला है। इस टीवी शो में जल्दी ही 5 साल‌ का लीप लिया जाएगा। जिसके बाद कहानी में बड़ा बदलाव सामने आएगा।

अभी दिखाया जा रहा है कि पाखी यानि पत्रलेखा अपने प्लान में सफल हो जाएगी। वह विराट के बच्चे की सेरोगेट मदर बन जाएगी। वहीं कुछ गुंडे साईं के ऊपर हमला कर देंगे। जिसकी वजह से विराट का साईं से कोई संपर्क नहीं हो पाता।

छोटे पर्दे के धमाकेदार शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। टीवी शो इन दिनों अलग ट्रैक पर चल रहा है। इसमें विराट और साईं को खुद के बच्चे के लिए संघर्ष करते दिखाया जा रहा है।

विराट के बच्चे की माँ बनेगी पाखी  : मौके का फायदा उठाकर पाखी भवानी की जिद के बाद विराट के बच्चे की सेरोगेट मां बन जाती है। जब साईं को पाखी की धोखाधड़ी के बारे में पता चलेगा तो वह च्वहाण निवास को छोड़कर हमेशा के लिए चली जाएगी। इसके बाद शो की कहानी में 5 साल का लीप आएगा। इसी बीच विराट और पाखी की नजदीकियां बढ़ जाएंगी।

शो कई सवालों के दौर से गुजरेगा। जिसमें साईं और विराट की दूरियां क्या कभी कम हो पाएंगी। साईं भी पाखी की कोख में पल रहे बच्चे को कभी अपना पाएगी या नहीं। इन सवालों को लेकर शो में टि्वस्ट आने वाले हैं।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

पाखी को लगेगा बड़ा झटका  : साथ ही विराट के बच्चे की सरोगेट मां बनने के बाद पाखी को तब बड़ा झटका लगेगा जब उसे यह पता चलता है वह एक खतरनाक बीमारी की गिरफ्त में आ गई है। जिससे उसकी जान भी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें : अरे ये क्या हुआ! साईं गीता को लेकर पहुंची अस्पताल, तब तक पाखी बन गई सेरोगेट मदर

शो में आएगा बड़ा लीप : इसके बाद शो में करीब 5 साल का लीप आएगा। सूत्रों की मानें तो इसके बाद कहानी में दिखाया जाएगा कि पाखी की अचानक मुलाकात वापस साईं से होगी। पाखी, साईं को अपने और विराट की शादी का न्योता भी देगी।

साथ में च्वहाण परिवार को भी शादी में बुलाती है। यह भी पाखी की एक चाल होगी। वह असल में विराट और साईं को फिर से एक करेगी।

पाखी की जिंदगी में एक नया इंसान रोहन भी आने वाला है। जो उसका दूल्हा होगा। कहानी में यह देखना दिलचस्प होगा कि साईं और विराट काे मेकर्स कैसे एक कर पाते हैं।

साईं को अलग करना पड़ सकता है भारी? : सूत्रों की मानें तो मेकर्स के सामने कहानी में नए टि्वस्ट को लेकर तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। वह हर बार साईं को ही तकलीफों में घिरा बताकर दर्शकों की सहानुभूति पाने की कोशिश करते हैं।

लेकिन साईं के संघर्ष को लेकर शो की कहानी चलाना अब पुराना ट्रेक हो गया है। कुछ दर्शक तो कहने लगे हैं कि शो का नाम बदलकर इसे ’साईं का संघर्ष’ ही कर देना चाहिए। ऐसे में बेकसूर साईं को फिर से अलग होते दिखाने पर दर्शक बबाल खड़ा कर सकते हैं। यही डर मेकर्स को सता रहा है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

क्या बंद होने वाला हैं शो ?
हलाकि शो की TRP निचे गिरते नज़र आ रही हैं और फ़िलहाल की कहानी का ट्रैक दर्शको को ज्यादा पसंद नहीं आरहा लेकिन इस बात का शो के बंद या OFF -AIR होने से कोई कनेक्शन नहीं हैं मेकर्स व शो के प्रोडूसर ने इसको बंद करने की बात OFFICIALY ANNOUNCE नहीं की हैं।

अरे ये क्या हुआ! साईं गीता को लेकर पहुंची अस्पताल, तब तक पाखी बन गई सेरोगेट मदर

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter