आज से ही डायट में शामिल करें ये 4 चीजें, पास नहीं फटकेगा कोरोना वायरस

नईदिल्ली। कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण हर तरफ से बचाव को लेकर लोग सतर्क होते जा रहे हैं। सभी को ऐसी रोजमर्रा की चीजों की आवश्यकता है, जिसके इस्तेमाल से वह कोरोना वायरस से बच सकें। वैसे तो कोरोना से बचाव के लिए शासन ने जो गाइड लाइन बनाई है, उसका पालन कर हम सुरक्षित रह सकते हैं। इसके साथ ही अगर अपनी रेग्यूलर डाइट में कुछ चीजों को शामिल कर लिया जाएं तो काफी हद तक कोरोना से बचाव हो सकता है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में आपको इसके संक्रमण से बचे रहने के लिए हर जरुरी उपाय करने चाहिए। ये उपाय साफ-सफाई से लेकर खान-पान की आदत से भी जुड़े हुए हैं। खासकर खाने में ऐसे फूड्स को शामिल करें, जो आपकी इम्युनिटी को बढ़ाएं। दरअसल, एक मजबूत इम्यून सिस्टम आपको कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाए रखने में मदद कर सकता है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहने के लिए कुछ खास फूड्स को डायट में शामिल करने की सलाह चिकित्सकों ने दी है। ये फूड एंटी-वायरल और इम्युनिटी बूस्टर जैसे गुणों से भरपूर हैं, जो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाए रख सकते हैं।

Banner Ad

विटामिन डी वाले पदार्थों का करें सेवन

विटामिन डी का सेवन करने से आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो सकती है, जिससे आपको कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कई गुना तक कम हो जाएगा। विटामिन डी का मुख्य स्रोत तो सूर्य को ही माना जाता है। सूर्य से आपको विटामिन डी की पूर्ति, सूर्योदय के कुछ देर बाद तक ही मिलती है। विटामिन डी के लिए आप अपनी डायट में सालमन मछली और दूध को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा फोर्टीफाइड फूड्स (ऐसे फूड्स जिनमें अलग से विटामिन को शामिल किया जाता है) के जरिए भी आप विटामिन डी का सेवन कर सकते हैं। हालांकि इस पर कई अन्य शोध अभी भी जारी हैं।

मुलेठी है काफी उपयोगी

मुलेठी का सेवन करके भी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी-वायरल गुण आपको किसी भी प्रकार के वायरल संक्रमण से बचाने में मदद कर सकता है। कोरोना वायरस का संक्रमण भी वायरल संक्रमण से मिलता जुलता है। इसलिए आप मुलेठी का सेवन करके अपनी इम्युनिटी को मजबूत बना सकते हैं और कोरोना वायरस के संक्रमित होने से बचे रह सकते हैं।

दाल चीनी भी रहेगी फायदेमंद

इम्यून सिस्टम (Immune system) को मजबूत करके कोरोना वायरस से बचने के लिए आप दालचीनी का भी सेवन कर सकते हैं, क्योंकि दालचीनी में इम्यूनोमॉड्यूलेटरी ( Immunomodulatory) गुण पाया जाता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी-वायरल गुण सर्दी-जुकाम से भी आपको बचाने में मदद कर सकता है। इसे आप खाना बनाते समय मसाले के रूप में उपयोग करें, जिससे इसमें मौजूद सारे गुण खाने के माध्यम से आपके शरीर में बड़ी आसानी से पहुंच जाएंगे।

मशरूम को भी करें शामिल

कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए अपनी डायट चार्ट में मशरूम को शामिल करना न भूलें। एक्सपर्ट के अनुसार शिटेक मशरूम को बीटा-ग्लूकोन के साथ पैक किया जाता है। यह गुण एंटीवायरल और इम्युनिटी बूस्ट करने का गुण रखता है। इस कारण से आपकी इम्युनिटी तो बूस्ट होगी ही, साथ ही साथ आपको कोरोना वायरस और अन्य संक्रमण से बचे रहने में भी मदद मिलेगी।

नॉनवेज फूड

कोरोना वायरस के संक्रमण के पीछे अभी तक किसी भी प्रकार के मीट को संक्रमण की वजह नहीं माना गया है। यहां तक कि भारत सरकार की ओर से भी इस बारे में रिपोर्ट जारी की जा चुकी है। हालांकि, मीट का सेवन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वह साफ-सफाई से पकाया गया हो।

न करें शराब का सेवन

कोरोना वायरस से बचे रहने के लिए डॉक्टर ने इस बारे में भी सलाह दी है कि शराब के सेवन से बचना चाहिए। दरअसल, शराब के सेवन से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में संक्रमण से बचे रहने के लिए शराब के सेवन न करें।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter