Datia News : दतिया। मवेशी चोरी गैंग के सदस्य दिन के उजाले में व्यापारी बनकर पहले गांव-गांव दुधारु पशुओं के बारे में जानकारी जुटाते थे। इसके बाद रात के अंधेरे में वहीं गांव से भैंसें चोरी कर लोडिंग वाहन से ले भागते थे। इन चोरी की गई भैंसों को उक्त गिरोह के सदस्य आसपास के क्षेत्र में बेचने का काम पिछले कुछ माह से कर रहे थे। जिसके चलते दतिया अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटना बढ़ गई थी।
अंतर्राज्यीय पशु चोर गैंग लोडिंग वाहन सहित उनाव पुलिस ने पकड़ा है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की दो भैंसें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक गत 12 जनवरी 2024 को फरियादी कैलाश दांगी पुत्र नारायण दांगी ने अपनी चार भैंसें चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना उनाव पर की गई थी। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी यादवेंद्र गुर्जर ने बताया कि 27 अगस्त की रात्रि गस्त पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में अज्ञात चोर, चोरी की भैंसे भांडेर उनाव रोड से ले जा रहे हैं।
पुलिस फोर्स ने रिछार तिराहा उनाव पर पहुंचकर एक पिकअप वाहन का पीछा किया तो दो आरोपिताें को मय लोडिंग वाहन व दो भैंसों के साथ पकड़ा गया। आरोपितों के नाम आकाश उर्फ छोटू अहिरवार होमगार्ड कालोनी के पास दतिया व आसिफ उर्फ छोटू कुरैशी पुत्र कल्ला कुरैशी निवासी सैंयर गेट झांसी बताए गए हैं।
वही एक अन्य गैंग का साथी सोहेल खान निवासी सैंयर गेट झांसी का होना बताया। पूंछतांछ में आरोपितों ने बताया कि वह दिन में भैंसों की रेकी पशु व्यापारी बनकर करते थे।
रात में अपने गिरोह के साथ मिलकर वहीं भैंसें चोरी कर लेते थे। कैलाश दांगी निवासी पैंता के बेड़ा से करीब आठ माह पहले चार भैंसें इसी गिरोह ने चोरी की थी। जिसमें दो पूर्व में बेच दी थीं।
लोडिंग वाहन व दो भैंसे हुई बरामद : उक्त आरोपितों के कब्ज़े से दो चोरी की भैंसें, लोडिंग वाहन एवं नगदी कुल दो लाख मशरुका जब्त किया गया। गिरफ़्तार आरोपितों को न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है। पुलिस पूछतांछ एवं टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर गैंग के अन्य साथियों एवं अन्य क्षेत्र में भी चोरी किए गए मवेशियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।