Datia News : दतिया । शहर के बीचों बीच राजगढ़ चौराहे से अज्ञात चोर एक इलेक्ट्रिक की दुकान का शटर तोड़कर कापर का तार और मोटरें चोरी कर ले गए। चौंकाने वाली बात यह है कि चौराहे पर पुलिस लगातार गश्त का दावा करती है।
उसके बाद भी यहां से चोरी की वारदात हो जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रही है। दुकान मालिक की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की।
इस दौरान राजगढ़ चौराहे पर लगे सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की फुटेज भी निकाली गई। जिसमें एक चार पहिया वाहन और चोर नजर आ रहे है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय राजगढ़ चौराहे पर राजेश साहू मोटर वाइडिंग की दुकान संचालित करते हैं। जहां सोमवार-मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया और शटर तोड़कर दुकान में रखा तांबे का तार व मोटरें उठा ले गए।
दुकान संचालक राजेश साहू ने बताया कि जब सुबह वह दुकान खोलने आएं तो देखा कि दुकान की शटर खुली हुई है। यह देख दुकान संचालक के होश उड़ गए। तत्काल चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। राजेश साहू ने बताया कि चोरों ने पालिथिन डालकर बड़ी सफाई से दुकान के अंदर से लगभग 1 लाख का माल समेेट ले गए।
सीसीटीवी कैमरे में दिखी चोरों की करतूत
दुकान संचालक राजेश साहू ने राजगढ़ चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना के बारे में सीसीटीवी कंट्रोल रूम से घटना की जानकारी ली तो कैमरे में चार पहिया वाहन और चार अज्ञात लोग नजर आए। वहीं इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में भारी आक्रोश है।

शहर में पुलिस गश्त को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। चोरी इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत भी बढ़ गई है। सीसीटीवी में चोर और अज्ञात वाहन नजर आने से शंका जताई जा रही है कि चोरी का सामान बदमाश वाहन में सामान रखकर भाग निकले।
दो दिन पहले खरग में भी वाहन से आए थे बदमाश
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होने से पुलिस पर लगातार सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। दतिया में हुई चोरी के घटना के पहले ही अज्ञात बदमाश स्कार्पियों से ग्राम खरग में भी वारदात की नियत से पहुंचे थे। जिन्हें ग्रामीणों की सतर्कता के कारण उल्टे पांव भागना पड़ा। इस दौरान चोर जिस वाहन से आए थे उसे गांव में ही छोड़ गए। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया था।