Datia news : दतिया । शहर और ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। अक्सर सुनसान ताला बंद घरों को चोर बदमाश अपना निशाना बना रहे हैं। चोरी की हो रही घटनाएं पुलिस के लिए भी चुनौती बनती जा रही है। जबकि हाल में हुई क्राइम मीटिंग में भी एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने चोरी की घटनाओं को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत संबंधित थाना प्रभारियों को दी थी।
अज्ञात चोर दिन दहाड़े एक मकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेबरात व नगदी चोरी कर ले गए। घटना भांडेर क्षेत्र के ग्राम बरका की है। चोरों ने कटर व सरिये की मदद से कमरे का गेट खोल लिया और वहां में रखी दो अलमारियों काे काटा और माल समेटकर चलते बने।
घर के लोगों जब शाम को वापिस लौटे तो उन्होंने कमरे में सामान बिखरा देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरका स्थित सरकारी स्कूल के पास निवासरत परसराम रजक पुत्र आशाराम रजक पेशे से कारीगर हैं। घटना वाले दिन वह पड़ौसी गांव छान खिरिया में मकान का काम करने गए थे।
वहीं उनकी पत्नी और बच्चे खेत पर मूंगफली उखाड़ रहे थे। इस बीच पूरा परिवार घर में ताला डालकर चला गया था। ऐसे में सुनसान घर में चोर मौका लगाकर प्रवेश कर गए। जहां उन्होंने पांच तोला सोने के जेबरात, चांदी की पायलें, सिक्के और नगदी चार हजार रुपये की चोरी कर ली।
पीड़ित परसराम रजक ने बताया कि आगामी आठ जनवरी को उनके बेटे की शादी होना है। उसी के लिए उन्होंने जेबरात बनवाकर घर की अलमारी में सुरक्षित रख दिए थे। जो चोर उड़ा ले गए। इस दौरान चोर जेबरात के डिब्बे बगैरह मौके पर खाली पटक गए।