Datia news : दतिया। जब परिवार के लोग शादी समारोह में गए थे, उसी दौरान दिनदहाड़े दोपहर के समय चोर एक सुनसान घर में प्रवेश कर गए और से लाखों का माल समेटकर रफूचक्कर हो गए। घर के लोग जब वापिस लौटे तो उन्हें कमरों के ताले टूटे मिले। जिसके बाद घटना को लेकर शोर शराबा मच गया।
ग्राम बरा में अज्ञात चोरों ने सुनसान घर में घुसकर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर सोने चांदी के आभूषण सहित 30 हजार की नगदी भी समेट ले गए।

घटना के संबंध में थरेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थरेट थाना क्षेत्र ग्राम बरा में रविवार दोपहर सुने घुसकर अज्ञात चोर घुस गए। फरियादी रामनारायण विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि रविवार को वह शादी में गए थे।

उनकी पत्नी श्याम कुमारी दोपहर के समय बकरी चराने गई थी। शाम को घर लौट कर आए तो अंदर के ताले टूटे हुए थे। अलमारी भी टूटी हुई थी। साथ ही अलमारी में रखी सोने की दो अंगूठी, हार, झुमकी, चांदी की करधनी पायल कीमत दो लाख सहित 30 हजार की नगदी भी चोर लेकर रफूचक्कर हो गए।
अवैध हथियार लेकर घूम रहे बदमाश पकड़े गए : इधर अवैध हथियार लेकर वारदात की नियत से घूम रहे आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपित के कब्जे से 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा राउंड जब्त किया गया।
आरोपित रिंकल राजा परमार पुत्र रविंद्र परमार निवासी ग्राम जिगना को मंगल ढाबा के पीछे रेलवे क्रोसिंग के पास दतिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपित पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वहीं जिगना पुलिस ने भी अवैध हथियार सहित एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित सुरजीत यादव पुत्र शंकर यादव निवासी पलोथर को जलालपुर मंदिर का कच्चा रास्ते से पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा एक जिंदा राउंड जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।