दतिया। शासकीय ठेकेदार की स्कूटी की डिग्गी को मास्टर चाबी से खोलकर अज्ञात चोर 1 लाख 40 हजार रुपये से भरा बैग पार कर ले गए। चोरों की कारतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसकी फुटेज निकालकर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी स्कूटी से रुपये चोरी की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है। वहीं बसई में भी अज्ञात बुलेरो सवार ऑनलाइन दुकान के ताले तोड़कर वहां रखे कंप्यूटर सहित अन्य सामान वाहन में रखकर चोरी कर ले गए।
जानकारी के अनुसार स्थानीय रिछरा फाटक निवासी शासकीय ठेकेदार रामस्वरुप यादव गुरूवार सुबह बैंक से रुपये निकालने गए थे। इस दौरान उन्होंने बैंक से एक लाख 40 हजार की नगदी निकालकर एक थैलेनुमा बैग में रख ली और बैंक से बाहर निकलकर नगदी अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखकर घर की ओर रवाना हो गए। इसी दौरान चोर भी उनके पीछे लग गए। जो पूरे रास्ते रामस्वरुप पर निगाह रखे रहे। जैसे ही उन्होंने अपनी स्कूटी घर के बाहर रखी, चोर वहां ताक लगाकर खड़े हो गए।
रामस्वरुप स्कूटी बाहर रखकर घर के अंदर चले गए। इतने में ही चोरों ने मास्टर चाबी से स्कूटी की डिग्गी खोली और उसमें रखे नोटों से भरे बैग को लेकर चलते बने। यह सारी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो चोर स्कूटी के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं। उनमें से एक स्कूटी की डिग्गी से रुपये पार करता नजर आ रहा है। घटना के संबंध में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरु की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई। चोरों की खोजबीन के लिए अन्य सुराग भी तलाशे गए।
बसई में बुलेरो सवारों ने तोड़े दुकान के ताले
बसई क्षेत्र के ग्राम बरधुवां बस स्टैंड पर लक्ष्मनपुरा (सांकुली) निवासी देवेंद्र राजपूत पुत्र करन सिंह राजपूत की आॅनलाइन की दुकान है। बुधवार-गुरूवार की रात 3 बजे तीन अज्ञात चोर एक बुलेरो में सवार होकर आए। उन्होंने दुकान के ताले तोड़कर वहां रखे 2 लेपटॉप, लेमीनेशन मशीन, प्रिंटर मशीन, इंवरटर सहित एक बैग जिसमें कुछ कागजात थे, वाहन में रखकर चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान की कीमत 90 हजार बताई गई है। यह पूरी घटना समीप में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। सुबह लोगों ने चोरी की सूचना दुकानदार देवेंद्र को दी। बसई थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा ने सूचना पर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वहां दतिया से फिंगर एक्सपर्ट जितेन्द्र सगर व स्नोफर डोग को बुलाया।