Datia news : दतिया। एक रात में ग्राम देभई के पांच घरों का अज्ञात चोरों ने ताला चटकाकर पूरे गांव में दहशत फैला दी। इस वारदात में चोर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेबरात, बाइक और नगदी समेट ले गए। इस घटना के दौरान चोरों ने गांव के पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह यादव के घर को निशाना बनाते हुए वहां धावा बोला। इस बीच चोरों ने पूर्व सरपंच के छोटे भाई रविंद्र को कमरे में कैद कर दिया और घर के अन्य कमरों का ताला तोड़कर माला लेकर चंपत हो गए।
सुबह होते ही एक के बाद एक गांव में चाेरी की घटनाओं के बारे में जानकारी सामने आई तो तत्काल पुलिस को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद सेवढ़ा एसडीओपी अखिलेश पुरी गोस्वामी एवं टीआई रामबाबू शर्मा ने गांव पहुंचकर छानबीन की। मौके पर स्नीफर डॉग बुलाया गया। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
धान की फसल के रुपये और जेबरात ले गए : पूर्व पंचायत सरपंच एवं किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिह यादव ने बताया कि उनके पिता की तबियत ठीक नहीं होने के कारण वह इलाज करवाने के लिए साढ़े दस बजे देभई आए और लौट कर 12 बजे दतिया चले गए।
घर पर उनके भाई रविंद्र परिवार सहित रूका था। देर रात दो बजे रविंद्र ने उन्हें फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई। सूचना पर एसडीओपी अखिलेश गोस्वामी, थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा एवं वह स्वयं मौके पर पहुंचे। सुबह 4 बजे चोरी गए सामान का खुलासा हुआ।
चोरों ने रविंद्र को कमरे से बाहर कुंदी लगाकर बंद कर दिया था। इस बीच चोरों ने जिस कमरे में ताला लगा था उसे काटा और कमरे में उनके पुश्तैनी जेवरों की थैली एवं धान बेचकर मिली रकम साढ़े चार लाख रुपये समेटे और चलते बने।
चार अन्य घरों के भी ताले चटकाए : चोरों ने गांव के चार अन्य घरों में भी हाथ साफ किया है। इसमें पवन शर्मा के सूने घर में ताला काटकर बाइक, परशुराम रजक के धान बेचकर आए सवा लाख रुपये, चांदी की चूड़ी तथा कुछ जेबर, खुशीराम राठौर के घर से डेढ लाख रुपये व जेबर और भागीरथ धानुक की दुकान से सामान तथा एक लाख रुपये नगदी समेट ले गए।