चोरों ने उठाया सड़क पर जाम का फायदा : बाइक के बैग से उड़ा ली लाखों की नगदी

Datia news : दतिया। जाम में फंसने के दौरान अज्ञात चोरो ने एक बाइक के बैग से तीन लाख से अधिक की राशि पार कर ली। जब बाइक सवार ने बैग खुला देखा तो उसे शंका हुई।

बैग देखने पर उसमें से नगदी गायब मिली। अज्ञात चोरों को लेकर अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

पंजाब नेशनल बैंक की तिगैलिया शाखा से कैश लेकर लौट रहे पवन दांगी के बैग से बदमाशों ने तीन लाख 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। दिनदहाड़े चोरी की इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मामले की रिपोर्ट कोतवाली में कराई गई है।

जानकारी के अनुसार उनाव रोड निवासी पवन दांगी ने कोतवाली शिकायत दर्ज कराई कि 28 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजकर 48 मिनिट पर उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक, तिगैलिया शाखा से तीन लाख 30 हजार रुपये नगदी निकाली थी। जिसे लेकर वह अपने घर लौट रहे थे। नगदी उन्होंने अपनी बाइक में लगे बैग में रखी थी।

जब वह तिगैलिया रोड के सामने पहुंचे तो वहां ट्रैफिक जाम के कारण कुछ देर के लिए उन्होंने अपनी बाइक रोक ली। कुछ दूरी तय करने के बाद जब उन्होंने बैग देखा तो उसकी चैन खुली हुई थी।

शक होने पर बैग की तलाशी ली तो पता चला कि उसमें से तीन लाख 20 हजार रुपये गायब हैं। केवल 10 हजार की गड्डी ही बची रह गई है। पवन ने इस घटना के बाद आसपास काफी चोर की तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से भी फुटेज खंगाली जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter