Datia news : दतिया। युवक की बाइक की डिक्की से अज्ञात चोर ढाई लाख रुपये से अधिक की राशि चोरी कर ले गए। युवक ने उक्त राशि बैंक से निकाली थी। जनपद के बाहर खड़ी बाइक की डिक्की से हुई इस चोरी की फुटेज पुलिस के हाथ लग गई है। जिसके आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार दोपहर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की पटेल चौराहा भांडेर स्थित शाखा से संतशरण खुशबू श्रीवास्तव ने दो लाख 80 हजार रुपये निकाले थे। उन्होंने यह राशि बैंक से बाहर आकर अपनी बाइक की डिक्की में सुरक्षित रख ली और बाइक पर सवार हो नजदीक स्थित जनपद पंचायत कार्यालय किसी कार्य के चलते पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी बाइक खड़ी कर दी और कार्यालय में चले गए। इस दौरान रुपये डिक्की में ही रखे छोड़ दिए।
सीसीटीवी में नजर आए चोर : जनपद से लौटकर जब जब संतशरण बाहर आए तो उन्होंने अपनी डिक्की में रखी राशि चैक की तो वह गायब थी। डिक्की में से रुपये निकल जाने पर उन्होंने इसकी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सकां इसके बाद उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी को चेक कराया।
जिसमें उनकी बाइक की डिक्की से रुपये निकालता एक युवक नजर आया। चाेर के साथ एक अन्य युवक भी था। जो एक बाइक पर सवार खड़ा रहा। इस बीच पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची थाना प्रभारी भांडेर मोनिका मिश्रा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बैंक पहुंचकर संतशरण द्वारा रुपये आहरित किए जाने के संबंध में बैंक मैनेजर से जानकारी ली। यहां भी सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए कि कहीं यह रेकी का मामला तो नहीं है।
जिसे लेकर हालांकि इस मामले में अभी बैंक और पुलिस दोनों की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जिस हिसाब से डिक्की से रुपये निकाले जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है उसे देखते हुए प्रथम दृष्टया लगता है बदमाशों ने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया है।