दुकान लूटने आए चोर ग्रामीणों से भिड़े : दुकानदार पर चलाई गोली, मौके पर मची भगदड़ का फायदा उठाकर बाइक से भागे

Datia news : दतिया। भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम बराना में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात उस समय हड़कंप मच गया, जब चार नकाबपोश बदमाशों ने गांव के बाहर स्थित एक किराना दुकान को निशाना बना लिया। चोरी की नीयत से दुकान का शटर तोड़ भीतर घुसे चोरों की करतूत दुकानदार और ग्रामीणों की सतर्कता से बेनकाब हो गई।

शोर-शराबा सुनते ही लोग जुटे और आरोपितों को धर दबोचा। लेकिन इस बीच बदमाशों ने कट्टे से फायर कर दिया, जो दुकानदार गोविंद सिंह के चेहरे से बाल-बाल छूकर निकल गया।

अफरातफरी का फायदा उठाकर चारों आरोपी अपनी बाइकों पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।

ग्रामीणों की बहादुरी पर फिरा पानी : गोविंद सिंह ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह दुकान समेटकर वे भीतर ही लेट गए थे। रात करीब डेढ़ बजे अचानक आहट हुई।

तभी चार बदमाश शटर तोड़ भीतर आ धमके। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़ पड़े और चोरों को जकड़ भी लिया था। लेकिन तभी प्रदीप अहिरवार नामक आरोपित ने अवैध कट्टा निकालकर फायर झोंक दिया।

गोली की आवाज सुनते ही भगदड़ मच गई और चारों बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर अंधेरे में फरार हो गए।

गांव में पहले भी हुई चोरी की वारदातें : ग्रामीणों ने बताया कि करीब बीस दिन पहले भी चोरों ने गांव के बाहर बने एक पशु बाड़े पर धावा बोला था।

उस समय रखवाली कर रहे लड़के को बांधकर चोर उसकी भैंस और बकरियां खोल ले गए थे। भैंस तो गांव में वापस आ गई थी, लेकिन बकरियां बाइक पर लादकर बदमाश फरार हो गए थे। इन वारदातों से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग रातभर पहरा देने को मजबूर हैं।

नामजद आरोपितों पर केस दर्ज : पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद आरोपित वीरेंद्र अहिरवार निवासी कांभर थाना जिगना, आकाश जाटव निवासी मयपुरा थाना तिघरा ग्वालियर, प्रदीप

अहिरवार निवासी उनाव बालाजी और धर्मेंद्र कुशवाहा निवासी कांभर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter