मुंबई । ‘गुम है किसी के प्यार में’ में लगातार नए टि्वस्ट देखने को मिल रहे हैं। पहले राजीव और शिवानी बुआ की शादी को लेकर कहानी में नया मोड़ आया अब जल्दी ही शो में एक नई हसीना की एंट्री होने वाली है। जिसके बाद शो में हाईबोल्टेज ड्रामा होना निश्चित है।
यह नई एंट्री राजीव की बहन के किरदार की होगी। जो राजीव की शादी को लेकर कहानी में रोमांच बढ़ाने वाली है। जी हां! सूत्रों की मानें तो टीवी एक्ट्रेस साेनिया सिंह की इस शो में नई एंट्री होने वाली है।
शो की कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं। पहले श्रुति की कहानी ने साईं और विराट की जिंदगी में हंगामा मचाया। अब शिवानी और राजीव की वजह से साईं और विराट एक हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें : शिवानी-राजीव के लव ट्रैक से बदलेगी विराट-सई की कहानी, आने वाला है ये नया ट्विस्ट
इसी बीच साईं और विराट की जिंदगी में एक और तूफान आने वाला है। कहानी में जल्द ही एक और हसीना की एंट्री होने वाली है। इस हसीना के आने से कहानी में जमकर हंगामा होना तय है।
इस हसीना की होगी नई एंट्री : टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ सोनिया सिंह की एंट्री होने वाली है। सोनिया सिंह स्टार वन के सुपरहिट शो दिल मिल गए में काम कर चुकी हैं।
‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में सोनिया सिंह राजीव की बहन का किरदार निभाने वाली हैं। उनके किरदार को लेकर जोरदार तैयारी चल रही है। शो के अपकमिंग एपीसोड में इस हसीना के अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेंगे।
बुआ और होने वाले फूफा जी के लिए सब हुए तैयार : शो की कहानी में राजीव की बहन की एंट्री कई ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाली है। इधर विराट और साईं ने मिलकर परिवार के लोगों को शिवानी बुआ और होने वाले फूफाजी राजीव की शादी के लिए चव्हाण परिवार के सदस्यों को राजी कर लिया है। इसके बाद शादी को लेकर परिवार में चर्चाएं भी होने लगी है। लेकिन एक नए किरदार की एंट्री के बाद ही शादी की राह आसान हो सकेंगी।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
चव्हाण परिवार में बजेगी खुशी की शहनाई : शो में चव्हाण परिवार के लोग शिवानी बुआ और राजीव की शादी की तैयारियों में जुट हुए नजर आएंगे। जाएंगे। इस दौरान चव्हाण हाउस में सोनिया सिंह की धमाकेदार एंट्री होगी।
हालांकि अभी तक भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि शो में सोनिया सिंह का किरदार कैसा होगा। लेकिन इतना तो माना ही जा सकता है कि शो की कहानी में जबरदस्त टि्वस्ट आने वाले हैं।
CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES –
FACEBOOK GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
LIKE OUR FACEBOOK PAGE | CLICK HERE |
WHATSAPP GROUP | JOIN NOW | CLICK HERE |
शिवानी-राजीव के लव ट्रैक से बदलेगी विराट-सई की कहानी, आने वाला है ये नया ट्विस्ट