सई की जिंदगी बदलकर रख देगी शो में आने वाली ये नई हसीना : कई नए चेहरों की भी होने वाली है एंट्री!

मुंबई । ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ टीवी शो में बड़ा लीप दिखाकर मेकर्स ने कहानी में नया मोड़ लाने की कोशिशें शुरू कर दी है। जिसका असर शो की टीआरपी पर भी दिखने लगा है। शो की कहानी के ट्रैक में चेंज कर पिछला सब कुछ दर्शकों के जहन से निकालने की कोशिश भी की गई है।

वहीं खबर आई है कि शो में कुछ नई एंट्री भी होने वाली है। जिसके कारण शो में कुछ नया देखने को मिलेगा। वहीं सूत्रों की मानें तो कई पुराने चेहरे भी शो से गायब होने वाले हैं।

वैसे भी शो की कहानी अब बच्चों को लेकर आगे बढ़ने वाली है। जिसे देखते हुए मेकर्स की सोच है कि कहानी के पुराने बासेपन को खत्म करने के लिए कुछ चेंज किए जाएं। इसीको लेकर कहानी में ज्यादा फोकस आने वाले नए किरदार और विराट,

Banner Ad

सई व पाखी पर ही रहने वाला है। वहीं विनायक और सवी को लेकर भी ट्रेक अभी चल रहा है। इन्हीं को लेकर एक बार फिर कहानी में नया मोड़ आएगा।

इस हसीना की होने वाली है एंट्री : ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ टीवी शो में एक नई हसीना की एंट्री भी होने वाली है। यह नई शख्स सई की जिंदगी का अहम हिस्सा बनेगी। जी हां शो में सई की बेस्ट फ्रेंड के रूप में लीना गोयनका की एंट्री होने वाली है।

जो सई की जिंदगी के गुजरे 8 सालों में हर घड़ी उसके साथ रही। इस किरदार को लेकर भी कहानी का तानाबाना बुना जा चुका है। ताकि इसको लेकर एकबार फिर से कहानी में स्पाइसी ट्रेक तैयार किया जा सके।

नए चेहरों में श्रेयस पंडित भी होंगे शामिल : सई की बेस्ट फ्रेंड के रुप में एंट्री लेने वाली लीना गोयनका से पहले शो में एक और नए कलाकार के आने की संभावना है। टीवी शो में श्रेयस पंडित की एंट्री होगी। पंडित एक राजनेता का किरदार निभाएंगे।

जिनसे सई और विराट का आमना सामना होगा। यह नई एंट्री भी सई और विराट की जिंदगी में बड़ा टि्वस्ट लेकर आएगी। लेकिन अभी तक श्रेयस पंडित ने इस मामले में कुछ खास खुलासा नहीं किया है।

फिल्मी अंदाज में सई विराट को मिलवाने की प्लानिंग : ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में मेकर्स कहानी में फिल्मी अंदाज को भी काफी महत्व देते हैं। पहले के कुछ खास सीन में भी मेकर्स ने यह ट्रिक आजमाई थी।

अब फिर से सई और विराट को मिलाने के लिए फिल्मी अंदाज में दोनों को आमने सामने की प्लानिंग तैयार की जा रही है। ताकि दर्शकों को कुछ नयापन दिखाया जा सके।

इसे भी पढ़ें : सई की बेटी से विराट का होगा आमना-सामना ? इधर सवी पूछेगी अपने असली पिता का नाम!

लेकिन इस प्लानिंग मेकर्स कितने सफल हो पाते हैं ये तो आने वाले एपीसोड से ही पता चलेगा। फिलहाल तो सई और विराट का अपने बच्चों के कैंप में टकराने वाला प्लाट ही सामने आ रहा है।

सई की बेटी से विराट का होगा आमना-सामना ? इधर सवी पूछेगी अपने असली पिता का नाम!

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter