मुंबई : टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों शो में जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज अलग हो चुके हैं. अनुज छोटी की वजह से माया के पास आगया है. वहीं माया इस मौके का पूरा फ़ायदा उठाने के मोड़ में है.वो अनुज को अपना बना ने का प्लान बनाती है.

खुद का एम्पायर बनाएगी अनुपमा
अनुज के वापस न लौटने पर पहले तो अनुपमा बेहद ही दुःखी महसूस करती है उसको समझ ही नहीं आता की अब जिंदगी में क्या करना है इस हे बेच उसका सहारा बन कर उसकी माँ हाथ थम लेती है वो उसको एक बार नई शुरुवात करने के लिए प्रेरित करती है .

वो कहती है की अब अनुपमा ऐसी चमकेगी कि पूरी दुनिया देखेगी। ऐसे में माना जा रहा है की अनुपमा जल्दी ही वापस से अपनी डांस क्लास की कमान अपने हाथों में लेती है और वो खूब मेहनत कर के एक बड़ा व्यापार स्थापित कर लेगी .
अकेले खड़ी करेगी करोड़ो की कंपनी
अनुज ने अपना सारा एम्पायर अनुपमा के नाम करदिया होता है लेकिन अनुपमा वापस कपाडिया हाउस का रुक तक नहीं करती और वो कहती है की जब अनुज ही नहीं है तो उनकी किसी भी चीज़ पर अब मेरा कोई हक़ कहा , इसे के साथ अनुपमा अपनी डांस क्लास की एक जोरदार शुरुवात करती है
शुरू होने वाला है ये नया अध्याय !
अब आगे की कहानी में आपको बहुत सारे पॉजिटिव पॉइंट देखने को मिलेंगे जहा से सीरियल की पूरी स्टोरी ही बदल जायेगी , अनुपमा अपना सारा अतीत – दर्द भूल कर सिर्फ और सिर्फ काम पर फोकस करती है .
अनुपमा को हौसला देगी उसकी माँ !
अनुज के जाने के बाद अनुपमा बिखर सी जाती है और वो अपना होश खो देती है। अनुपमा की ऐसी हालत देख उसकी माँ उसका साथ देने सामने आती है
अनुज को सताएगी अनुपमा की याद
अनुज अपनी अनुपमा से दूर हो चूका है लेकिन वो उसके बिना रह नहीं पायेगा , अनुज बार बार सपने में अनुपमा को देखता और उसको लगता है की वो उसके पास ही है। लेकिन उसके ये सपने ज्यादा टाइम तक नहीं चलते और फिर टूट जाते है।
अनुपमा में आने वाला है एक बड़ा लीप : मीडिया रिपोर्ट्स में एक बड़ी बात सामने आ रही है की शो में एक बड़ा लीप आने वाला है जहा से कहानी पूरी तरह बदलने वाली है खैर इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्म नहीं किया गया है
कब एक होंगे अनुज – अनुपमा
हालांकि छोटी अनु के पास आकर अनुज को असली सच्चाई का पता चलता है और वो वापस से अनुपमा की और चला आता है . अनुपमा जो अनुज के जाने के बाद अपना होश खो बैठी है उसको फिरसे सहारा देने उसका अनुज आजाता है. साथ ही छोटी को भी अपने साथ लाता है .
देखे शो की कुछ मजेदार वीडियो !