मुंबई : टीवी का हिट शो “अनुपमा” में फॅमिली ड्रामे का अब डबल तड़का लगने जा रहा है जहा एक साथ ही इतने सारे ट्विस्ट और टर्न आने वाले है की कहानी पूरी तरह से बदल सी जायेगी हालांकि दर्शको को शो का फ़िलहाल का ट्रैक इतना भी रास नहीं आ रहा ,
इस वजह से मेकर्स अब शो में एक बड़ा बदलाव करने जा रहे है। टीवी शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिलचस्प कहानी देखने को मिलेंगे।
छोटी अनु की असली माँ नहीं निकलेगी माया : आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपमा को एक फ़ोन कॉल आता है जहा उसको पता चलता है की माया छोटी की असली बेटी नहीं है , और उसने ये सब एक बड़ा ड्रामा किया जो की एक नाटक था
छोटी अनु पर अपना बदला निकलेगी माया : शो में देखने को मिलता है की माया को अचानक अनुज पर बहुत गुस्सा आता है और वो इस गुस्से में छोटी अनु पर क्रोधित हो जाती है और उसपर चीला देती है छोटी माया का ये रूप देख डर जाती है
अनुज की बेटी को वापस लाएगा ये शख्स
अनुज और अनुपमा की मदद के लिए संपत आगे आएगा. संपत माया का पति हैं और वो जानता है कि माया माँ के नाम एक कंलक है. ऐसे में संपत छोटी अनु को बचाने के लिए उनकी मदद करेगा.
जहा वो माया का असली सच भी अनुज अनुपमा के सामने रख देता है। अनुज उस से अपने गलत व्यवहार के लिए माफ़ी मांगता है
कपाडिया हाउस में धूमधाम से मानेगी होली : सीरियल में एक मजेदार ड्रामा देखने को मिलेगा जहा फिरसे सब लोगो की लाइफ ठीक हो जायेगी अनुज अनुपमा को अपनी बेटी वापस मिल जायेगी ,
माया को अपनी गलती का अहसास होता है और सब लोग मिलकर साथ में होली मनाते है।
पाखी अधिक भी इस बार अपनी पहली होली पर खूब मस्ती करेंगे और बहुत जल्द ही दर्शको को शो में सब कुछ पहले की तरह होता नज़र आएगा , अनुज अनुपमा भी अपने परिवार के साथ खुश होता हुआ दिखाई देंगे .