इस बार भव्य और दिव्य होगा पंडोखरधाम महोत्सव : पारंपरिक आयोजन के 29 वर्ष होंगे पूरे, धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेगी छटा

Datia news : दतिया। इस बार 29वां पंडोखर धाम महोत्सव और भी भव्य व दिव्य होने वाला है। देश विदेश में भी पंडोखरधाम को लेकर विशेष आस्था है। यही कारण है कि महोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन पंडोखर जैसे छोटे से क्षेत्र में बने धाम पर माथा टेकने जरुर आते हैं।पंडोखरधाम महोत्सव के बारे में जानकारी देते ट्रस्ट सचिव मुकेश गुप्ता सागर व कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा

इस बार भी 12 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 29वें पण्डोखर धाम महोत्सव की तैयारियों इन दिनों जोरशोर से चल रही हैं। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पंडोखरधाम पहुंचेंगे। यह आयोजन पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सान्निध्य में इस वर्ष भी परंपरागत रुप से संपन्न होगा। वहीं पण्डोखर धाम महोत्सव के दौरान ही 18 अप्रैल को श्रीराम महायज्ञ के अवसर पर गुरुशरण जी महाराज के अनुज पण्डोखर पंचायत के सरपंच रामकुमार शर्मा (रामजी) का विवाह समारोह भी संपन्न होगा।

उक्त जानकारी धाम के संस्थापक व ट्रस्ट सचिव मुकेश कुमार गुप्ता सागर ने देते हुए बताया कि पण्डोखर धाम महोत्सव ऐतिहासिक व भव्य होगा।

इस अवसर पर नवकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, श्री रामकथा, हनुमत कथा के साथ ही प्रतिदिन रामलीला, भजन संध्या जैसे अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम संपन्न होंगे।

इस दौरान हनुमान जयंती 12 अप्रैल को भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ होगा। 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। जिसमें कथा श्रवण राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर सच्चिदानंद बालप्रभु महाराज कराएंगे।

Banner Ad

सांस्कृति कार्यक्रमों में आएंगे नामी गिरामी कलाकार :

महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 12 अप्रैल को सुप्रसिद्ध देव जादूगर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और जवाबी कीर्तन भी होगा।

– 13 अप्रैल को हास्य कलाकार जयसिंह राजा प्रस्तुति देंगे। इसी दिन राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्राचीन मलखंब कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

– 14 अप्रैल को हास्य कलाकार जीतू खरे बादल ग्रुप बुंदेली लोकगीतों व राई नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

– 15 अप्रैल को पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर कुमार सत्यम ग्रुप की गजल नाइट होगी तथा प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत के कलाकार पुनीत इस्सर अपनी अभिनय कला का प्रदर्शन करेंगे। 16 अप्रैल को अल्ताफ राजा एण्ड ग्रुप की बालीवुड नाइट होगी।

– 17 अप्रैल को छोटू सिंह रावणा एण्ड ग्रुप राजस्थान की खाटू श्याम की भजन संध्या होगी।

– 18 अप्रैल को सुप्रसिद्ध अभिनेत्री व सिंगर अक्षरा सिंह की भोजपुरी नाइट के साथ बालीवुड अभिनेता अरुण बख्शी व बिंदु दारासिंह भी अभिनय कला प्रदर्शित करेंगे।

– 19 अप्रैल को बुंदेली रंगारंग नाइट में हास्य कलाकार आशीष उपाध्याय, कक्कू भैया एवं राजीव शुक्ला एंड ग्रुप द्वारा मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

– 20 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्रख्यात कथावाचक राघवेंद्र पाराशर प्रतिदिन श्रीरामकथा करेंगे।

– 20 अप्रैल को बुंदेलखंड की ख्यातिनाम कलाकार कविता शर्मा ग्रुप, अंजली कुशवाहा ग्रुप व हरिया भैया एवं चंद्रभान वासुदेव द्वारा बुंदेली गीतों और नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

– 21 अप्रैल को जय विजय सचान, सुरेश अलबेला, सुनील पाल, सरदार प्रताप फौजदार, नरेंद्र सिंह बेदी की लाफ्टर नाइट एवं जगदंबा इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी।

– 22 अप्रैल को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुनील जोगी, शंभू शिखर, सुमित मिश्रा,गौरव चौहान,भुवन मोहिनी, योगिता चौहान, प्रीति पांडे, ज्योति त्रिपाठी की उपस्थिति होगी।

– 23 अप्रैल को अवधेश कुमार ठाकुर रंग रसिया झांकी ग्रुप वृंदावन के द्वारा बृज वंदना, राधा कृष्ण मयूर महारास, लट्ठमार व फूल होली सहित विभिन्न झांकी व नृत्य प्रदर्शन होगा।

– 23 व 24 अप्रैल को देवा थापा नेपाल , पूनम पहलवान हरियाणा आदि नामी महिला एवं पुरुष पहलवानों का विशाल दंगल होगा।

– 24 अप्रैल को आल्हा साम्राज्ञी संजू बघेल की भजन संध्या होगी।

– 25 अप्रैल को शहनाज अख्तर ग्रुप की भजन संध्या होगी।

– 26 अप्रैल को नीरज झांकी ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

– 27 अप्रैल को सुधीर व्यास ग्रुप की भजन संध्या होगी। 27 अप्रैल से 1 मई तक बृजरज अभिषेक वशिष्ठ द्वारा श्री हनुमत कथा भी की जाएगी।

मेला में झूले और दुकानें रहेंगी आकर्षण :

महोत्सव के दौरान ग्वालियर मेले की तर्ज पर विशाल मेले का भी आयोजन होगा। जिसमें इस वर्ष भी अनेक प्रकार के झूले, हवाई झूले, बच्चों के मनोरंजक आइटम होंगे। इसमें दूरदराज से आने वाले दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें लगाई जाएंगी। सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि बाहर से आने वाले दुकानदारों को पर्याप्त जगह के साथ ही बिजली एवं भोजन-पानी की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क प्रदान की जा रही है।

पंडोखरधाम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा ने बताया कि विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाली अंतरराष्ट्रीय जादूगर आचल द्वारा अपने हैरतअंगेज जादू का प्रदर्शन 28 एवं 29 अप्रैल को मैजिक शो के दौरान किया जाएगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter