जो औरों के लिए जिएं उनकी बात ही कुछ होती है : गोविंद पार्क के वर्षगांठ समारोह में बोले गृहमंत्री, हरेभरे दतिया का दिलाया संकल्प

Datia news : दतिया। अपने लिए तो सभी जीते हैं। लेकिन जो औरों के लिए जिएं उसकी बात ही कुछ होती है। कीट पतंगे भी अपने लिए जीते हैं। लेकिन जीवन वही जो दूसरों के काम आएं। इसी प्रवृति के चलते सामाजिक हित के कार्य डा.राजू त्यागी द्वारा किए गए, जो सराहनीय है। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को किला चौक स्थित गोविंद पार्क की वर्षगांठ कार्यक्रम के दौरान कही।

गृहमंत्री ने कहाकि पर्यावरण हमेशा मददगार रहता है। गांव के लोग शहर के लोगों की अपेक्षा कोरोना में कम बीमार हुए। क्योंकि वह दिनचर्या का पालन करते हैं। पेड़ों में नीम को भी हकीम की संज्ञा दी गई है। जिसके नीचे सोने, उसकी निवोरी खाने से ही आदि स्वस्थ्य हो जाता है। इसलिए प्रकृति से जुड़ना बहुत जरुरी है। उसका सीधा माध्यम पेड़ पौधों का संरक्षण है। ईमली का लगातार सेवन जहां अच्छे पहलवान को भी बीमार कर देता है, वहीं नीम का सेवन सेहतमंद बनाता है।

कार्यक्रम में गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि तीन वर्ष पहले पार्क की देखरेख की जिम्मेदारी उठाने वाले समाजसेवी डा.राजू त्यागी की मेहनत का परिणाम है कि आज पार्क हराभरा नजर आ रहा है। ऐसे ही प्रयास अगर सामूहिक रुप से किए जाएं तो शहर की तस्वीर बदल सकती है।

Banner Ad

अपनी राशि अनुसार लगाएं पौधे : गृहमंत्री ने कहाकि लोग अपनी राशि के अनुरूप हाथों की अंगुलियों में अंगूठी धारण करते है। इसी प्रकार अगर लाेग अपनी राशि का भी एक अलग पौधा रोपित कर उसे वृक्ष का आकार दें तो जीवन में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। दतिया को भी एक-भरे शहर के रूप में पहचान मिलेगी।

स्वागत में बांटे गए पौधे : कार्यक्रम के आरंभ में समाजसेवी डा.त्यागी ने स्वागत भाषण दिया और पार्कों के सौंदर्यीकरण और संधारण के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों का स्वागत पौधे भेंटकर किया गया। वहीं मंच पर दतिया को लेकर संदेश दे रहे बच्चों को गृहमंत्री ने ड्राइंग बुक और चाकलेट वितरित की।

कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि सिंघई, जिला पंचायत दतिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, कालीचरण कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण हुआ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter