भव्य मंगल कलश यात्रा में सहभागी बनेंगे हजारों श्रद्धालु : पंडोखरधाम महोत्सव की होगी शुरुआत, अयोध्या के रामलला की झांकी और अखाड़ा दल रहेंगे खास आकर्षण

Datia news : दतिया। 1111 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की वर्षगांठ के उपलक्ष में श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव से श्रीराम महायज्ञ और 29वें पण्डोखर धाम महोत्सव की शुरुआत होगी। पण्डोखर ग्राम में स्थित अतिप्राचीन पाण्डव शक्ति पीठ श्री बालाजी मंदिर में विराजमान हनुमानजी पण्डोखर सरकार एवं आश्रम में विराजमान संकटमोचन मंशापूर्ण हनुमान जी महाराज की महाआरती के बाद दोपहर तीन बजे से मंगल कलश यात्रा ढोल नगाड़ों, बैण्डबाजों, लेजम अखाड़ों, डमरू दल और झांकियों के साथ पवित्र पुष्पावती (पहुज) नदी की ओर प्रस्थान करेगी।

इस भव्य आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए पण्डोखर धाम के संस्थापक एवं ट्रस्ट सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने बताया कि पुष्पावती के तट पर श्रीराम महायज्ञ के मुख्य यजमान पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज सपत्नीक, शिष्यों एवं भक्तों के साथ विधिविधान पूर्वक पूजन कर जल कलश भरेंगे।

तत्पश्चात हजारों महिलाएं अपने सिर पर जल कलश धारण कर धूमधाम के साथ नगर भ्रमण करते हुए आश्रम प्रक्षेत्र स्थित यज्ञशाला पहुंचेंगी।

अखाड़े व झांकियों बनेंगी आकर्षण का केंद्र : ट्रस्ट के सचिव मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष 29वां पण्डोखर धाम महोत्सव भव्य और ऐतिहासिक होगा। कलश यात्रा में विशेष रूप से सागर से आए “छत्रसाल अखाड़ा दल’ के उस्ताद सिद्धार्थ शर्मा के निर्देशन में अखाड़े के कार्यकर्त्ता बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध मार्शल आर्ट और लेजम कला का प्रदर्शन करते हुए चलेंगे।

वहीं बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध “शंभू डमरू दल’ के उस्ताद मयंक पटेल के निर्देशन में दल के कार्यकर्त्ता अपनी डमरू ताशे कला का प्रदर्शन करते हुए मंगल कलश यात्रा के साथ चलेंगे।

Banner Ad

कलशयात्रा में अयोध्या के रामलला सहित श्रीराम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमानजी एवं भोलेनाथ अभिनीत झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इनके साथ नाचते गाते श्रद्धालु भी साथ चलेंगे।

जगह-जगह भव्य स्वागत की तैयारियां : वहीं पण्डोखर ग्राम पंचायत के सरपंच रामकुमार शर्मा (रामजी) और अनेक ग्रामवासियों द्वारा मंगल कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।

पण्डोखर धाम आश्रम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सोनू शर्मा, आचार्य उमाशंकर देवलिया, पंकज त्रिपाठी, रामावतार सोनी, राजू खरे, शिवम तिवारी, लालजी पुजारी, श्याम पुजारी, दूजेंद्र शर्मा, शिशु खरे, सचिन मिश्रा, सचिन ढींगरा, सतीश

चंद्र खरे, अजेंद्र गौर, शिशिर खरे, मयंक गुप्ता, अनूप तिवारी, रानू मिश्रा आदि ने मंगल कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की धर्मप्रेमी जन से आग्रह किया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter