Datia news : दतिया। जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया पमार में शुक्रवार रात एक शराब का क्वार्टर जमीन पर फैंकने जैसी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि गांव के 55 वर्षीय धनीराम लिटौरिया की जान चली गई। जबकि उनके परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाए गए। इस विवाद से पूरे गांव में दहशत फैल गई।
मृतक के भतीजे ब्रजेंद्र लिटौरिया ने पुलिस को बताया कि वह अपने चचेरे भाई नवलकिशोर के साथ मंदिर के पास बैठा था। तभी ताऊ धनीराम शौच से लौटते हुए रामलाल कुशवाह के घर के सामने पहुंचे।
वहीं बैठे जीतू कुशवाह, दीनदयाल कुशवाह और नरेंद्र कुशवाह ने उनके सामने शराब का क्वार्टर फैंक दिया।
धनीराम ने आपत्ति जताई, लेकिन यह विरोध तीनों युवकों को नागवार गुजरा। आरोप है कि उन्होंने धनीराम को गालियां देना शुरू कर दीं।
बात इतनी बढ़ी कि ब्रजेंद्र और नवलकिशोर को भी बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा। लेकिन यहां से हालात और बिगड़ गए। नरेंद्र ने ब्रजेंद्र का गिरेबान पकड़ लिया और धमकाते हुए हाथ उठा लिए।
इसी दौरान जीतू और दीनदयाल ने अचानक धनीराम पर हमला कर दिया। सीने पर लगातार पड़े भारी मुक्कों ने धनीराम को कुछ ही सेकंड में बेदम कर दिया।
वह वहीं गिर पड़े और बेहोश हो गए। घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और अस्पताल लेकर दौड़े। लेकिन तब तक धनीराम ने दमतोड़ दिया।
जिगना थाना पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जीतू, दीनदयाल, नरेन्द्र सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ हत्या व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने घटना के बाद तीन आरोपितों को पकड़ लिया है। जिनमें नरेंद्र पुत्र बृजलाल कुशवाह, अमरसिंह पुत्र आशाराम कुशवाह एवं हरीमोहन पुत्र रामलाल कुशवाह निवासीगण सलैया पवार शामिल हैं।


