बाढ़ में बहे तीन पुलों का होगा 110 करोड़ से निर्माण : 66 करोड़ में तैयार होंगी सड़कें, सेवढ़ा में आधुनिक प्रशासनिक भवन भी बनेगा

Datia news : दतिया। सेवढ़ा में 110 करोड़ के तीन पुलों के निर्माण के साथ 66 करोड़ की सड़कें भी बनेंगी। इसके लिए स्वीकृति भी मिल गई है। जल्दी ही इन सब पर काम शुरू होगा। करीब दो सौ करोड़ रुपये की सौगात लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने बुधवार को सेवढ़ा को दी।

इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहाकि आज का दिन सेवढ़ा के लिए दशहरा दीपावली से कम नहीं है। साथ ही पूरे दतिया जिले के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। सनकुआं के पुरातत्व एवं ऐतिहासिक धरोहर को देखते हुए इसका भी प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा।

लोनिवि मंत्री भार्गव ने कहाकि विधानसभा के अंतर्गत इंदरगढ़ से कामद, पंडोखर और पिछोर के लिए जाने वाली तीनों सड़कें भी स्वीकृत हो गई है। 66 करोड़ की यह सड़कें एवं सनकुआं, रतनगढ़ और लांच पुल के साथ 110 करोड़ के पुल जल्द ही तैयार होंगे। लोगों की मांग को देखते हुए सेवढ़ा रेस्ट हाउस के लिए एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये की स्वीकृति भी दी गई है।

Banner Ad

उन्होंने जानकारी देते हुए कहाकि सेवढ़ा द्वारिकाधीश मंदिर से छोटे पुल तक एप्रोच रोड एवं पुराने पुल को दुरुस्त करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। सेवढ़ा विधानसभा की एक भी सड़क कच्ची नहीं छोड़ेंगे। हम झूठ नहीं बोलते अपने साथ स्वीकृतियां भी लेकर आएं है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक निर्माण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने कहाकि जिले को आज एक नहीं तीन-तीन पुलों की सौगातें मिली है। प्रभारी मंत्री के रूप में दतिया के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कार्यक्रम को सांसद संध्या राय ने संबोधित करते हुए कहाकि सेवढ़ा क्षेत्र के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बढ़ी सौगातें दी हैं। इन पुलों के निर्माण हो जाने से जिले के साथ-साथ प्रदेश के बाहर के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

सेवढ़ा में बनेगा प्रशासनिक भवन : इस अवसर पर मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहाकि सेवढ़ा में एसडीएम कार्यालय सहित अन्य प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए शासन ने एक करोड़ 30 लाख की आज ही स्वीकृति दी है। जल्द ही 5-6 करोड़ की लागत से एक ऐसा परिसर तैयार करेंगे, जहां सभी शासकीय कार्यालय एक ही परिसर में होंगे।

रतनगढ़ पुल का हुआ भूमिपूजन : सेवढ़ा कार्यक्रम के बाद लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा, हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष आशुतोष तिवारी व सांसद संध्या राय के साथ बसई मलक पहुंचे। यहां रतनगढ़ माता मंदिर के लिए 38 करोड़ की लागत से बन रहे पुल के दूसरे चरण का भूमिपूजन किया गया।

मंत्री भार्गव ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि मंदिर जाने के अवरूद्ध मार्ग को जल्द ही पुल के जरिए निर्बाध चालू करवाया जाएगा। उन्होंने रतनगढ़ माता मंदिर पर पुल से लेकर माता मंदिर और दूसरी ओर पुल से फोर लाइन रोड के बीच स्वीकृत सड़क की जानकारी दी।

विधायक ने  सौंपा ज्ञापन : लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के काफिले को क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह ने छोटे पुल के पास रोककर स्वागत किया गया। विधायक ने उन्हें छोटे पुल का भी मुआयना कराया। इस दौरान विधायक घनश्याम सिंह ने सेवढ़ा रतनगढ़ पुल स्वीकृत करवाने के लिए उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इसके साथ ही एक ज्ञापन विधायक सिंह ने इंदरगढ़ बाईपास निर्माण स्वीकृत करवाने, पुराने पुल की मरम्मत करवाने, वैकल्पिक पीपों का पुल बनवाने, छोटे पुल के दोनों ओर रैलिंग लगवाने की मांग सहित सौंपा गया।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter