सिंध नदी की गहराई में डूबी तीन किशोरियां, दो के शव मिले, तीसरी लापता, देर शाम तक तलाश में जुटी रही रेस्क्यू टीम

Datia News : दतिया। गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम उचाड़ की तीन किशोरियां बुधवार सुबह लगभग 9.30 बजे सिंध नदी पर अमावस वाले दिन मामूलिया पूजन के बाद विसर्जन करने गई थी। इसी दौरान नदी में तेज बहाव के चलते उनका पैर फिसल जाने से एक किशोरी बह गई।

इसीको बचाने में दो अन्य किशोरियां भी पानी में डूब गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस रेस्क्यू टीम ने दो किशोरियों के शव बरामद कर लिए थे। लेकिन एक किशोरी अभी भी लापता बताई जा रही है।

जिसकी खोजबीन में देर शाम तक रेस्क्यू टीम व गोताखोर लगे रहे। पुलिस के अनुसार नदी में तेज बहाव और पानी गहरा होने के कारण रेस्क्यू ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम उचाड़ में तीन किशोरियां सर्वपितृ अमावस के दिन सुबह सिंध नदी पर मुमलिया (बुुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कुंवारी लड़कियों द्वारा खेले जाने वाला पारंपरिक खेल) विसर्जित करने गई थी।

तभी 17 वर्षीय संगीता बघेल पुत्री कप्तान बघेल का पैर फिसल गया, जिसे बचाने के लिए दौड़ी खुशबू पुत्री शिबू केवट एवं वैष्णवी पुत्री जनवेद बघेल भी पानी के तेज बहाव में असंतुलित होकर गिर पड़ी और पानी में डूबने लगी।

वहां से गुजर रहे एक बच्चे ने तीनों किशोरियों को नदी में डूबता देखा तो उसने भागकर गांव में इस बात की सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डायल हंड्रेड को फोन किया गया।

इस बीच ग्रामीणों ने भी नदी में डूबी तीनों किशोरियों को निकालने का प्रयास भी किया। घटना की सूचना लगते ही डीएसपी राजू रजक, एसडीओपी दीपक नायक, गोराघाट थाना प्रभारी कमलकांत गोयल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस के अनुसार डूबने वाली किशोरियों में संगीता बघेल एवं खुशबू केवट का शव सिंध नदी से निकाल लिया गया है। जबकि वैष्णवी का शव देर शाम तक नहीं मिल सका था। नदी क्षेत्र में आगे आने वाले सभी थानों पर भी इस बारे में अलर्ट किया गया है।

इसके अलावा एनडीआरएफ के गोताखोर तीसरी लड़की को ढूंढने के लिए पिछले कई घंटों से प्रयास करते रहे। अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू करने में टीम को काफी परेशानी आ रही थी।

इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दतिया कमल मौर्य ने बताया कि पुलिस काफी घंटों से प्रयास कर रही है और तीसरी लड़की का कहीं पता नहीं चल पा रहा है।

सिंध नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण भी यह परेशानी आ रही है। रेस्क्यू टीम अभी भी लगी हुई है। इसके साथ ही पर्याप्त पुलिस बल और गोताखोर भी वहां मौजूद हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter