Datia news : दतिया। शहर में लगी एटीएम मशीनों के आसपास ठग सक्रिय हो गए हैं। जो तकनीकी रुप से अनजान लोगों का फायदा उठाकर ठगी कर रहे हैं। इस दौरान वह एटीएम पर रुपये निकलने आने वाले उपभोक्ताओं को बातों में उलझाकर कार्ड तक बदल देते हैं। इसका पता तब संबंधित को चलता है जब उसके मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज पहुंचता है।
दतिया में एटीएम बदलकर खाते से केश ट्रांजेक्शन करने का मामला सामने आया है। ठगी के इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल को शिकायत की है।
स्थानीय हरदुआ वाली गली तिगैलिया निवासी गोविंद शरण नीखरा ने बताया कि गत नाै दिसंबर को वह अपने पीएनबी के नए एटीएम की पिन जनरेट कर कैश निकालने गए थे।
नीखरा के मुताबिक वह गांधी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम पर पहुंचे। जहां वह अपने एटीएम को मशीन में लगाकर पिन जनरेट कर कैश निकालने की प्रक्रिया कर रहे थे।
इसी बीच एटीएम में एक युवक नशे की हालत में वहां आ गया। जिसने अचानक एटीएम का बटन दबाकर नीखरा का कार्ड बाहर निकाल दिया और उन्हें बातों में उलझाकर एक अन्य मिलता जुलता कार्ड उन्हें थमाकर कहाकि वह दोबारा एटीएम में पूरी प्रोसेस करें।
नीखरा भी युवक की बातों में आ गए और उन्होंने जब कार्ड मशीन में लगाया तो वह ब्लाक होने का मैसेज शो होने लगा। जब दो बार ऐसा हुआ तो उन्होंने कार्ड को चैक किया तो उस पर किसी नरेश का नाम लिखा था।
इस दौरान वह युवक एटीएम से जा चुका था। सोमवार दोपहर नीखरा के मोबाइल पर जब दस और पांच हजार कुल 15 हजार रुपये खाते से निकाले जाने का मैसेज आया तो वह चौंक गए। इसके बाद उन्होंने एटीएम बदलकर ठगी करने के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।