TIE ग्लोबल समिट-2026 : जयपुर में मध्यप्रदेश का टेक और निवेश विज़न रखेंगे CM डॉ. मोहन यादव, स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और वैश्विक निवेशकों से करेंगे संवाद !

भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार, 5 जनवरी को जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (JECC) में आयोजित राजस्थान डिजीफेस्ट–टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में भाग लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए राज्य की तकनीकी क्षमता, निवेश संभावनाओं और उभरते नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे।

स्टार्टअप्स और निवेशकों से सीधा संवाद : टीआईई ग्लोबल समिट-2026 के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव इनोवेशन एक्सपो का भ्रमण करेंगे तथा मध्यप्रदेश पवेलियन का दौरा कर स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्योग प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे। इस अवसर पर वे युवाओं द्वारा विकसित नवाचारों, तकनीकी समाधानों और उभरते स्टार्टअप आइडियाज की जानकारी लेंगे तथा उन्हें राज्य सरकार की नीतिगत सहायता और अवसरों से अवगत कराएंगे।

रणनीतिक निवेश और दीर्घकालिक साझेदारी पर फोकस : मुख्यमंत्री डॉ. यादव समिट के दौरान प्रमुख सीईओ, निवेशकों और वैश्विक उद्योग प्रतिनिधियों के साथ व्यक्तिगत बैठकें भी करेंगे। इन बैठकों में मध्यप्रदेश में रणनीतिक निवेश, दीर्घकालिक औद्योगिक सहयोग और प्रौद्योगिकी आधारित विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। राज्य की प्राथमिकता प्राप्त प्रौद्योगिकी क्षेत्रों—जैसे आईटी, डिजिटल इनोवेशन, स्टार्टअप्स और उभरती तकनीकों—में निवेश के अवसरों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी।

मध्यप्रदेश की सशक्त भागीदारी : टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ‘सिल्वर स्टेट पार्टनर’ के रूप में भागीदारी कर रहा है। यह सहभागिता 27 नवंबर 2025 को आयोजित एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2.0 के दौरान द इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TIE) राजस्थान के साथ किए गए समझौते के अनुरूप है।

टियर-2 शहरों के टेक इकोसिस्टम को मजबूती : समिट के माध्यम से मध्यप्रदेश अपनी नई और प्रगतिशील नीतिगत व्यवस्था का प्रभावी प्रदर्शन करेगा। इन नीतियों का उद्देश्य राज्य को अगली पीढ़ी की तकनीक, डिजिटल नवाचार और उच्च-मूल्य रोजगार सृजन के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। साथ ही, भारत के टियर-2 शहरों में तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में भी यह भागीदारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

टीआईई ग्लोबल समिट-2026 में मध्यप्रदेश की यह सक्रिय उपस्थिति राज्य के तकनीकी भविष्य और निवेश आधारित विकास को नई दिशा देने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में देखी जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter