आग की लपटों से दहल गया तिगैलिया क्षेत्र, पान की दुकान में भीषण आगजनी, देर से पहुंची दमकल, सामान जलकर हुआ राख

Datia News : दतिया । सोमवार को आधी रात शहर का तिगैलिया क्षेत्र दहल उठा। यहां िस्थत पान की दुकान से अचानक आग की लपटें निकलती देख आसपास के लोग दहशत में आ गए।

पान की दुकान के आसपास बने मकानों में चैन की नींद ले रहे लोग शोर शराबा सुनकर जाग गए और मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आगजनी की घटना हुई है।

वहीं इस मामले में तमाम तरह की शंका जताई जा रही है। आशंका है कि सोमवार को देवउठनी ग्यारस के दौरान वहां आसपास आतिशबाजी हुई थी। इस दौरान शायद किसी पटाखे की चिंगारी से यह आगजनी होने की बात भी सामने आ रही है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के तिगैलिया स्थित भोला चौरसिया की पान की दुकान में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

दुकान से उठ रही आग की लपटों को देख मौजूद लोग भी घबरा गए और सभी ने अपने स्तर पर आग बुझाने में मदद की। इस आगजनी में दुकान में रखे पान, गुटखे, सिगरेट के बंडल, अगरबत्ती सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ लाख का नुकसान आंका गया है।

भोले चौरसिया निवासी काले महादेव की तिगैलिया स्थित पान की दुकान में लगी आग काे बुझाने के लिए दमकल वाहन भी देर से पहुंच सका।

जैसे तैसे दमकल वहां पहुंची तो उसकी लेजम न होने से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter