Tiger 3 देख फैंस ने मचाया गदर : थिएटर में जमकर फोड़े पटाखे, मची भगदड़ ; सलमान ने की यह अपील
Tiger 3 Theatre Fireworks News in Hindi, Crackers in Tiger 3 Movie Cinema hall , Tiger 3 Box Office in hindi , Tiger 3 News in hindi, Salman khan Reaction in Tiger 3 Theatre Fireworks

Tiger 3 Theatre Fireworks News in Hindi

मुंबई : दिवाली का समय साथ ही फ़िल्मी जगत की ब्लॉकबस्टर हिट ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी रिलीज होने के बाद एक सिनेमा घर में दर्शको का अलग ही लेवल का पागलपन देखने को मिला है, जहा भाईजान के फैंस ने इस बार सारी हदें पार कर अपना उत्साह व्यक्त किया है.सलमान के अतियंत उत्साही चाहने वालों ने भाईजान को स्क्रीन पर देख बीच थिएटर में ही फटाके और राकेट छोड़ दिए है , जी हां अपने सही पढ़ा सलमान के फैंस ने इस बार क्रेजीपन की हर लिमिट को क्रॉस कर दिया है.

फैंस ने की पागलपन की हर लिमिट को पार : मुंबई का एक सिनेमा घर जो दर्शको के ठहाके और मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध है वो अचानक से एक मूवी के शो में चिल्लाहट की गूंज में बदल गया. जहा चलते शो के दौरान दर्शकों द्वारा आतिशबाजी करने का मामला सामने आया है.

Banner Ad

इस बेच कुछ लोग जोश-ख़रोश में आतिशबाजी करते नज़र आये तो वही दूसरी और भगदड़ जैसी स्थिति भी देख़ने को मिली.(Tiger 3 Theatre Fireworks News in Hindi)

इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल : इस सिलसिले का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें सिनेमा हॉल के अंदर खूब आतिशबाजी हो रही है.जहा कुछ लोग बेहद ही डरे हुए नज़र आ रहे है.(Crackers in Tiger 3 Movie Cinema hall)

भाईजान ने फैंस से की यह अपील : इस बीच, जैसे ही यह खबर प्रेस में आई तो सलमान खान ने अपने दर्शको से ऐसा नहीं करने की अपील की है साथ ही उन्होंने अपने फैंस से बोला है की कि वे दूसरों की जिंदगी को खतरे में नहीं डालें. (Salman khan Reaction in Tiger 3 Theatre Fireworks)

उन्होंने कहा है कि थिएटर में आतिशबाजी बेहद ही खतरनाक हैं, ऐसे में जान का जोखिम के साथ ही वो खुद को और दूसरों को नुकसान पंहुचा सकते है भाईजान ने सुरक्षित रहते हुए फिल्म का आनंद लेने की बात कही है.( Tiger 3 News in hindi)

यह भी पढ़े : IFFI : 54वें इफ्फी में ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो’ का हिस्सा बनेंगे 19 राज्यों के फिल्मकार और कलाकार

बम्पर हो रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : सलमान और कटरीना की फिल्म टाइगर 3 ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है दिवाली के दूसरे दिन ही फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक नया सफलता प्राप्त की है.फिल्म को लेकर दर्शक भी बेहद उमंग में नज़र आ रहे है.(Tiger 3 Box Office in hindi )

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter