Tiger 3 Theatre Fireworks News in Hindi
मुंबई : दिवाली का समय साथ ही फ़िल्मी जगत की ब्लॉकबस्टर हिट ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी रिलीज होने के बाद एक सिनेमा घर में दर्शको का अलग ही लेवल का पागलपन देखने को मिला है, जहा भाईजान के फैंस ने इस बार सारी हदें पार कर अपना उत्साह व्यक्त किया है.सलमान के अतियंत उत्साही चाहने वालों ने भाईजान को स्क्रीन पर देख बीच थिएटर में ही फटाके और राकेट छोड़ दिए है , जी हां अपने सही पढ़ा सलमान के फैंस ने इस बार क्रेजीपन की हर लिमिट को क्रॉस कर दिया है.
फैंस ने की पागलपन की हर लिमिट को पार : मुंबई का एक सिनेमा घर जो दर्शको के ठहाके और मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध है वो अचानक से एक मूवी के शो में चिल्लाहट की गूंज में बदल गया. जहा चलते शो के दौरान दर्शकों द्वारा आतिशबाजी करने का मामला सामने आया है.
As Usual 💥 Salman Khan Fanclub Malegaon continues the TREND of Bursting Crackers in Theatres on Salman Khan’s Entry, Though It is not advised but Fans ka emotion kon Samjhe 💀💥 #Tiger3review #Tiger3 pic.twitter.com/HIoVWKEWBp
— YOGESH (@i_yogesh22) November 12, 2023
इस बेच कुछ लोग जोश-ख़रोश में आतिशबाजी करते नज़र आये तो वही दूसरी और भगदड़ जैसी स्थिति भी देख़ने को मिली.(Tiger 3 Theatre Fireworks News in Hindi)
इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल : इस सिलसिले का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें सिनेमा हॉल के अंदर खूब आतिशबाजी हो रही है.जहा कुछ लोग बेहद ही डरे हुए नज़र आ रहे है.(Crackers in Tiger 3 Movie Cinema hall)
भाईजान ने फैंस से की यह अपील : इस बीच, जैसे ही यह खबर प्रेस में आई तो सलमान खान ने अपने दर्शको से ऐसा नहीं करने की अपील की है साथ ही उन्होंने अपने फैंस से बोला है की कि वे दूसरों की जिंदगी को खतरे में नहीं डालें. (Salman khan Reaction in Tiger 3 Theatre Fireworks)
I’m hearing about fireworks inside theaters during Tiger3. This is dangerous. Let’s enjoy the film without putting ourselves and others at risk. Stay safe.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2023
उन्होंने कहा है कि थिएटर में आतिशबाजी बेहद ही खतरनाक हैं, ऐसे में जान का जोखिम के साथ ही वो खुद को और दूसरों को नुकसान पंहुचा सकते है भाईजान ने सुरक्षित रहते हुए फिल्म का आनंद लेने की बात कही है.( Tiger 3 News in hindi)
बम्पर हो रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : सलमान और कटरीना की फिल्म टाइगर 3 ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है दिवाली के दूसरे दिन ही फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर एक नया सफलता प्राप्त की है.फिल्म को लेकर दर्शक भी बेहद उमंग में नज़र आ रहे है.(Tiger 3 Box Office in hindi )