Datia news : दतिया। पहलगाम आतंकी हमले के विरुद्ध भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से लगातार तनाव की स्थिति पैदा की जा रही है। इसे लेकर हर जिले में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए गए हैं। इसी क्रम में दतिया स्थित पीतांबरा पीठ की भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां की गई हैं।
इसे लेकर सभी जिम्मेदार सुरक्षा तंत्र को अलर्ट मोड पर रखा जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस कप्तान वीरेंद्र मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीतांबरा पीठ, रतनगढ़ माता मंदिर, एयरपोर्ट दतिया व रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर पहुंचक सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा।
साथ ही जो कमी दिखाई दी, उसे तत्परता पूर्वक पूरा करने को कहा गया। वर्तमान हालात के मद्देनजर पीतांबरा पीठ पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाएंगे। यहां आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं सहित वाहनों पर निगरानी बढ़ाने के साथ अन्य सुरक्षा प्रबंध को लेकर पीठ व्यवस्थापक के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक की।
वहीं दतिया एयरपोर्ट पर भी पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर बनी सीआरपीएफ और जीआरपी चौकी को भी नजर रखने की हिदायत दी गई है।
पीतांबरा पीठ पर बाहरी श्रद्धालुओं पर रहेगी नजर : हाल की स्थिति को देखते हुए दतिया स्थित प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ पर सुरक्षा को लेकर आवश्यक इंतजाम कराए जा रहे हैं।
इस संबंध में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने पीठ व्यवस्थापक महेश दुबे और सह व्यवस्थापक मनोज मुदगल के साथ सुरक्षा प्रबंधों को लेकर चर्चा की। इस दौरान निर्देश दिए गए कि पीठ पर आने वाले सभी बाहरी श्रद्धालुओं के बारे में पूरी और सटीक जानकारी दर्ज की जाए।
इसके साथ ही बाहरी वाहनों के आवागमन को देखते हुए भी चेकिंग के प्रबंध हों। इसे लेकर पीठ व्यवस्थापक की ओर से कुछ पुलिस फोर्स देने की बात पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी गई।
इसके अलावा जानकारी दी गई कि पीतांबरा पीठ पर वर्तमान में 16 कैमरों से निगरानी रखी जाती है। इस दौरान खराब पड़े कैमरों को भी दुरुस्त कराने की हिदायत दी गई।
दतिया एयरपोर्ट भी निगरानी में लिया गया : इसी क्रम में दतिया के मिनी एयरपोर्ट पर भी पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर वहां के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
इस दौरान एयरपाेर्ट के संबंधित अधिकारियों के साथ वहां की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई। एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर कुछ पुलिस फोर्स भी तैनात किए जाने की मांग रखी गई।
जिस पर अमल होगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आवश्यक सुविधाओं के साथ हर तरह से अलर्ट रहने के साथ संभावित सुरक्षा चुनौतियों और उनके समाधान पर यहां संबंधितों से चर्चा की गई।


