Datia news : दतिया। रिंग रोड पर बने माल पर एक बार फिर राजस्व विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। जिस जमीन पर माल बना है उसे शासकीय घाेषित कर, वहां किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह कार्रवाई साेमवार को तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने पुलिस की मौजूदगी में की।
इस दौरान कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे। राजस्व विभाग ने माल के सरकारी जमीन में बने होने संबंधी बोर्ड वहां पर लगवा दिया है। बता दें कि उक्त निर्माणाधीन माल तान्या होटल के संचालक दीपू सचदेवा का है।
इस माल को लेकर पिछले कुछ माह से लगातार विवाद की स्थिति चल रही है। पूर्व में नगर पालिका ने भी यहां नामांतरण संबंधी गड़बड़ी को लेकर बोर्ड लगाया गया था। इसके बाद संबंधित ने न्यायालय में शरण ली थी।
वहीं कुछ दिनों से यहां माल के निकट बने रामजानकी मंदिर के महंत पंडित रिंकू तिवारी भी इसकी जमीन सरकारी और मंदिर की होने को लेकर धरने पर बैठे थे। रिंकू तिवारी ने बताया कि भूमि के 2269 नंबर पर माल बनाया गया है।
जबकि यह भूमि शासकीय और कुछ हिस्सा मंदिर का होने पर इसकी जांच को लेकर दस्तावेज सहित पत्र शासन प्रशासन को भेजे गए थे। जिस पर कार्रवाई हुई है। सोमवार को कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा की मौजूदगी में तहसीलदार ने इस माल की भूमि को शासकीय घोषित करने संबंधी बोर्ड वहां लगवाने की कार्रवाई की।
पहले नपा ने की थी कार्रवाई : इससे पहले माल के नामांतरण को लेकर नगर पालिका दतिया की ओर से भी कार्रवाई की गई थी। जिसे लेकर एक बोर्ड माल पर नपा की तरफ से लगाया गया था।
इसके बाद सचदेवा ने न्यायालय में अपील की थी। वहीं तान्या होटल पर भी बिना एनओसी निर्माण कार्य किए जाने को लेकर भी नोटिस संबंधी कार्रवाई की गई।