Datia news : दतिया। घर के बाहर खड़े युवक को पता भी नहीं था कि कुछ देर में उसे मौत घेरने वाली है। सड़क किनारे बने घर के सामने सर्दी की सुबह धूप सेंकने के लिए खड़े युवक को तेज गति से आ रही कार ने रौंद डाला। इस घटना में युवक की मौके पर ही जान चली गई।
घटना सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में घटित हुई। इस घटना में कार चालक भी घायल हो गया। वहीं ट्रक भी एक पेड़ से जाकर टकरा गया। घटना दिनारा रोड स्थित ग्राम गरेरा में शनिवार को घटित हुई।
सूचना पर जिगना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक चालक और हैल्पर को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गरेरा निवासी गजेंद्र पुत्र शंभूदयाल यादव शनिवार को अपने घर के बाहर धूप के लिए सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान कार क्रमांक एमपी07 सिजी 5624 में सवार होकर निलेश गुप्ता सड़क से गुजर रहा था।
इसी बीच दिनारा की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी78 एजटी 3361 को सामने से आते देख कार चालक नीलेश हड़बड़ा गया और उसने कार को सड़क किनारे उतार दिया। वाहन पर संतुलन गड़बड़ा जाने से कार सड़क किनारे खड़े गजेंद्र को रौंदती हुई निकल गई।
वहीं ट्रक भी आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक और हैल्पर को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त कर लिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया इस संबंध में मामला कायम कर शव को पीएम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। मृतक की शादी हो चुकी थी, उसके दो बच्चे भी हैं। मृतक खेती किसानी का काम करता था।