पुलिस से बचने के लिए घायलों ने बना डाली झूठी कहानी : अपने ही कट्टे से चली गोली से घायल हुए थे युवक, छानबीन में सच आया सामने

Datia news : दतिया। अवैध हथियार कट्टे से चली गोली से दो लोग घायल हो गए। जब वह उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां पूछतांछ की गई। घायलों को डर था कि अगर उन्होंने अपने कट्टे से गोली लगने की बात कही तो पुलिस गिरफ्त में आ जाएंगे। इसलिए अपनी करतूत छुपाने के लिए उन्होंने झूठी कहानी रच डाली।

घायलों ने पुलिस को पहले गुमराह किया। पूछतांछ में उनका कहना था कि रात के समय रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायरिंग की है। जिससे वह घायल हुए हैं। पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया।

जिसके बाद थाना प्रभारी खुद मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें सारी सच्चाई का पता चल गया। पुलिस ने इस मामले में एक घायल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

कस्बा बड़ौनी में एक पंचर की दुकान पर अचानक कट्टे से गोली चलने से दो युवक घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है।

बड़ौनी में दतिया रोड स्थित दिनेश पंचर की दुकान की है। जहां वार्ड नंबर 14 के रहने वाले महेंद्र सिंह कुशवाहा और वार्ड नंबर 13 निवासी अंकित रजक दुकान में बैठे थे। इसी दौरान अंकित ने कट्टा निकाला और उससे खोलने लगा।

Banner Ad

जिससे चली गोली अंकित के बाएं हाथ की उंगलियों को छूती हुई महेंद्र सिंह के बाएं पैर की पिंडली में जा लगी। मौके पर मौजूद लोग दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले गए। घटना के बाद घायलों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि वे खोड़न गांव से बड़ौनी लौट रहे थे। रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। बड़ौनी थाना प्रभारी दिलीप समाधिया ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में सच्चाई सामने आ गई। महेंद्र सिंह कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने अंकित रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter