Datia News : दतिया। अपने दोस्तों से बदला लेने के लिए एक युवक ने खुद ही फायरिंग कर पुलिस को फोन कर सूचना दी कि कुछ लोगों ने उस पर हमला किया है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जहां युवक के पास से हथियार पड़ा था। इस मामले में पुलिस को पूरी घटना जब हजम नहीं हुई तो उसने युवक को थाने लाकर उससे पूछतांछ शुरू की। जिस पर वह हड़बड़ाने लगा। पुलिस को शंका हुई। जब कड़ाई से पूछतांछ की गई तो सारा राज बाहर आ गया।
गोंदन पुलिस ने आरोपित कृष्णकांत पुत्र अवधेश यादव निवासी खिरियाफेजुल्ला थाना गोंदन के कब्जे से 315 बोर की एक अधिया जिंदा कारतूस बरामद किया है। गोंदन थाना प्रभारी अनफासुल हसन ने बताया कि रात्रि में उक्त आरोपित द्वारा अपने घर के बाहर गांव के अन्य व्यक्ति द्वारा फायरिंग करने की सूचना दी गई थी।
आरोपित द्वारा दी गई सूचना की तस्दीक थाना प्रभारी गोदन द्वारा स्वयं मौके पर जाकर की गई। जिसमें आरोपित द्वारा दी गई सूचना संदेहास्पद मिलने पर उससे हिकमत अमली से पुलिस ने पूछतांछ की।
जिसमें आरोपित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसका कुछ समय पहले अपने दोस्तों से किसी बात पर वाद विवाद हो गया था। इसी बुराई के कारण उसने दोस्तों को फंसाने के उद्देश्य से स्वयं के बिना लायसेंसी हथियार 315 बोर की अधिया से फायरिंग कर पुलिस को अपने दोस्तों द्वारा फायरिंग की झूठी सूचना दी गई थी।
इस मामले में आरोपित पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोंदन उनि अनफासुल हसन, उनि जितेंद्र कुशवाह, सउनि मलखान सिंह, प्रआर परशुराम प्रजापति, की भूमिका रही है।