आज का धमाकेदार एपीसोड : साईं बचाएगी सौतन बनी पाखी की जान ! विराट को लेना होगा ये बड़ा फैसला

मुंबई। ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो में जबरदस्त टि्वस्ट देखने को मिलेगा। शो की कहानी अब उस मोड़ पर आ गई है जिसको लेकर दर्शक काफी दिनों से इंतजार में थे। जी हां वो घड़ी है पाखी की डिलीवरी की। पाखी घर में अकेली होती है। तभी उसे लेबर पेन शुरू हो जाता है। वह मदद के लिए विराट को फोन लगाती है।

लेकिन भारी बारिश के बीच विराट की गाड़ी खराब हो जाती है। वहीं विराट साईं को घर पहुंचने के लिए उसके अस्पताल में फोन करता है। साईं आपरेशन में व्यस्त होती है। जब उसकी विराट से फोन पर बात होगी तो विराट उसे बताता है कि घर में पाखी को लेबर पेन शुरू हो गए हैं, इसलिए वह जल्दी घर पहुंचे।

इसी बीच भवानी को एक औरत पार्टी में मिलती है जो उससे कहती है कि वह किसी भी गर्भवती महिला का चेहरा देखकर बता सकती है कि उसे लड़का होगा या लड़की। उसकी बात मानकर भवानी पाखी को वीडियो कॉल करती है।

Banner Ad

जिस पर पाखी उसे बताती है कि लगता है बच्चे के आने का समय आ गया है। वह घर पर अकेली है। उसे रोता देख भवानी परिवार के और लोगों को साथ लेकर घर चलने को कहती है।

विराट मुश्किलें पार कर पहुंचेगा घर : नागपुर में बादल फटने की घटना के बाद भारी बारिश होने से सारे शहर में अफरा तफरी मच जाती है। विराट की गाड़ी भी बीच रास्तें में खराब हो जाएगी। लेकिन वह किसी तरह घर पहुंच जाता है।

जहां वह पाखी को सीढ़ियों से गिरने से बचाएगा। इसके बाद उसे गोद में उठाकर सोफे पर लिटा देता है। विराट एंबूलेंस के लिए फोन करता है। लेकिन कोई एंबूलेंस वाला शहर के रास्तों में पानी भरा होने के कारण आने से इंकार कर देते हैं।

साईं भी नहीं पहुंच पाती घर : विराट और साईं फोन पर बात करते हैं। विराट साईं से जल्दी ही घर आने को कहता है। लेकिन साईं बताती है कि कोई भी साधन न होने के कारण वह घर आने में मजबूर है। विराट कहता है कि अब वह क्या करेगा।

इस पर साईं उसे भरोसा दिलाती है कि कुछ नहीं होगा। बस उसे एक बार हिम्मत करनी होगी। विराट पूछता है कि आखिर उसे क्या करना होगा। इस पर साईं उससे कहती है कि अब डिलीवरी वो दोनों मिलकर करेंगे।

पाखी की डिलीवरी कराएगा विराट : घर पर पाखी और विराट होते हैं। साईं विराट से कहती है कि उसे पाखी की डिलीवरी करानी होगी। विराट इसके लिए इंकार कर देता है। लेकिन साईं उसे समझाती है कि अब उनके पास कोई चारा नहीं है। वह विराट से कहती है कि उन्हें अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए ये बड़ा कदम उठाना ही होगा।

साईं विराट से कहती है कि वह उसे बताएगी कि कैसे उसे डिलीवरी करानी है। शो में ये सीन देखकर फिल्म थ्री एडियट का वो सीन दर्शकों को याद आता है, जिसमें आमिर खान करीना की बहन की डिलीवरी करवाता है।

साईं वीडियो कॉल से देगी निर्देश : साईं विराट को वीडियो कॉल पर समझाती है। पाखी को एक टेबिल पर लिटा दे और उस पर एक चादर डाल दे। साईं विराट से ये देखने को कहती है कि क्या पाखी का बच्चा बाहर आ रहा है या नहीं।

इसे भी पढ़ें : 3 ईडियट्स फिल्म के इस ट्रिक से होगी पाखी की डिलीवरी, अकेला विराट संभालेगा ये बड़ा काम

विराट ये देखने से मना कर देता है। लेकिन साईं के समझाने पर वह देखता है। विराट पाखी को डिलीवरी में मदद करता है। विराट पाखी को पुश करने के लिए कहता है।

तभी चली जाएगी लाइट : जब विराट पाखी की डिलीवरी करा रहा होगा तभी घर की अचानक लाइट चली जाएगी। ये देखकर विराट और साईं को झटका लगता है। साईं भगवान से प्रार्थना करती है कि जब उसका बच्चा सही सलामत दुनिया में आ जाएगा तो वह उसे लेकर उनके मंदिर आशीर्वाद के लिए आएगी।

इसे भी पढ़ें : साईं ने जहरीली पाखी को डलवाई हथकड़ी ! अपने बच्चे के लिए विराट को भी देगी चुनौती, मचेगा बड़ा हंगामा

कैंडल और इमरजेंसी लाइट की रोशनी के लिए विराट इंतजाम करता है। इधर सारा चव्हाण परिवार भी भगवान गणेश जी से प्रार्थना के लिए खड़ा हो जाता है। अपकमिंग एपीसोड में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट पाखी की डिलीवरी सही तरीके से करा पाएगा।

3 ईडियट्स फिल्म के इस ट्रैक से होगी पाखी की डिलीवरी , अकेला विराट समालेगा ये बड़ा काम

साईं ने जहरीली पाखी को डलवाई हथकड़ी ! अपने बच्चे के लिए विराट को भी देगी चुनौती, मचेगा बड़ा हंगामा

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter