मुंबई : स्टार प्लस का सुपर हिट शो “अनुपमा” में अब एक बार फिर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है जहा से कहानी का रुख बदलता हुआ नज़र आएगा . फ़िलहाल शो में हमको देखने को मिल रहा है किस तरह मालती देवी अनुपमा और उसके परिवार को लगातार परेशान कर रही है जिस वजह से शो में नए नए टर्न देखने को मिलने वाले है.
तोषु को बेरोज़गार बोलेगी डिंपल : सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त फॅमिली ड्रामा देखने को मिलता है जिदर सब लोग समर को मालती देवी के संग काम करने की वजह से उसके खिलाफ हो जाते है इस बेच तोषु समर से बहस करता है और उसी वक़्त डिंपल वहा आकर तोषु को ही उल्टा जवाब दे देती है
वो बोलती है की समर ने कोई गलती नहीं की अगर आप बेरोज़गार है तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन समर ऐसा नहीं कर सकता उसको काम करना ही पड़ेगा.
किंजल ने दिया अपने पति का साथ : तोषु और डिंपल की लड़ाई के बेच किंजल बोलती है की उसको अपने से बड़े लोगो का सम्मान करना चाहियें , इस तरह से बात करना घर के रिश्तों को तोड़ता है.डिंपल को किंजल की बात ज़रा पसंद नहीं आती और वो उसको भी जवाब देने की कोशिश करती है.
समर ने छोड़ा परिवार का साथ : कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब समर सब से बोलता है की उसको इतना अच्छा नहीं बनना जितनी अनुपमा है और वो हर किसी के बारे में सोच सोच कर थक चूका है , अब वो सिर्फ अपने बारे में सोचेगा हर कोई उसकी ये बात सुन हैरान हो जाता है.
अनुपमा से बदला लेगी मालती देवी : सीरियल में आगे देखने को मिलता है की अनुपमा के खिलाफ मालती देवी एक बड़ा प्लान बनती है जिदर वो उसको नहीं बल्कि उसकी बच्चों को नुकसान पहुंचाना चाहती है.
एक जटके में ख़तम होगा अनु का माँ का सफर : सीरियल में अब एक बड़ा इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा जिदर नए प्रोमो में देखने को मिला है की अनुपमा अपने बच्चों के संग शाह हाउस में होती है फिर अचानक कुछ ऐसा होता है की समर , तोषु , और पाखी वहा से गायब हो जाते है.
खैर , अनुपमा को ये भी एक बुरा सपना आता है लेकिन इस बार कुछ बड़ा होने की आशंका लगाई जा रही अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस और मोड़ लेती है.