स्टार प्लस का मशहूर टीवी ‘अनुपमा’ इन दिनों तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाया जा रहा है। राखी ने तोषू की जोरदार क्लास लगाई है। अब दर्शक इस बात का इंतज़ार कर रहे है कि जब अनुपमा को ये सच पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगी। लेकिन अब दर्शकों का यह इंतज़ार पूरा होने वाला है।
खुद को सही ठहराएगा तोषू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा के सामने खुद को तोषू सही साबित करने की कोशिश करेगा।

वह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को जायज ठहराते हुए कहेगा कि किंजल की प्रेग्नेंसी की वजह से उसने अपनी नीड्स पूरी करने के लिए दूसरी औरत के साथ रिलेशन बना लिए थे। उसकी ये बात सुनकर अनुपमा को बेहद गुस्सा आएगा और वो उसे थप्पड़ मार देगी।

वनराज को होगा अपनी गलतियों का अहसास
तोषू की घटिया सच्चाई जानने के बाद वनराज को भी अपने पहले की गई गलतियों का अहसास होगा। लेकिन वह अपने बेटे को कुछ नहीं कह पाएगा क्योंकि वह भी पहले ऐसा कर चुका है।
दूसरी तरफ अनुपमा यह सोचकर परेशान हो जाएगी कि अभी-अभी मां बानी किंजल को वह किस तरह उसके पति का यह सच बताएगी।
हालांकि अनुपमा और राखी परितोष के अफेयर की बात किंजल से छुपाकर कर रखना चाहते है। लेकिन किंजल उनकी बाते सुन लेगी।
क्या सुसाइड करेगी किंजल
इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि जब किंजल ये सच जानेगी तो बेहद शॉकिंग कदम उठाएगी। ख़बरों के मुताबिक तोषू की सच्चाई जानने के बाद किंजल इस बात को सहन नहीं कर पाएगी।
पोस्ट प्रेग्नेंसी डिप्रेशन के बाद किंजल की तबियत और बिगड़ेगी। कहा यह भी जा रहा है कि इस बात से दुखी किंजल सुसाइड कर लेगी।