‘अनुपमा’: तोशु का सच खुलने के बाद होगा एक और धमाका, शाह हाउस में होगी उसकी गर्लफ्रेंड की एंट्री

टीवी शो अनुपमा अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स से हमेशा अपने दर्शकों को सरप्राइज करता रहता है। अब मेकर्स शो में एक और धमाका करने वाले है जिसका शायद किसी को भी अंदाजा नहीं है।

जी हाँ, दरअसल शो में एक नए सदस्य की एंट्री होगी जो किंजल और शाह परिवार के जीवन में एक नया तूफ़ान लाने लाने वाली है।

अनुपमा सिखाएगी तोषु को सबक
दरअसल शो में फिलहाल बेबी के नामकरण का फंक्शन चल रहा है और सभी बेहद एन्जॉय कर रहे है। लेकिन इस जश्न के बीच अनुपमा को तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चल जाएगा। तोषु की गर्लफ्रेंड उसे एक वॉइस मैसेज भेजेगी जिसे अनुपमा सुन लेगी और उसे समझ आ जाएगा कि तोषु किंजल को धोका दे रहा है। जिसके बाद वह तोषु की अकल ठिकाने लगाएगी।

तोषु की गर्लफ्रेंड की होगी एंट्री
लेकिन असली धमाका तो तब होगा जब तोषु की गर्लफ्रेंड शाह हाउस में पहुँच जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लड़की शाह फैमिली में बहु बनने के लिए आ जाएगी। जिससे ड्रामा बेहद अधिक हाई वोलटेज हो जाएगा। वह शाह हाउस में आकर पारितोष से शादी की बात कहेगी।

Banner Ad

तोषु कबूलेगा अपनी गलती : रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सुनकर अनुपमा उसे घर से बाहर का रास्ता दिखा देगी। जिसके बाद तोषु के सभी के सामने अपनी गलती मान लेगा।

बता दें कि इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किंजल की मौत हो जाएगी क्योंकि वह तोषु का दिया हुआ धोखा बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। जिसके साथ ही शो से एक्ट्रेस निधि शाह की भी विदाई हो जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter