Datia News : दतिया। रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में प्रस्तावित 494 लाख के नवीन एवं विकास कार्यो का भूमिपूजन आज 8 सितंबर को सुबह 11 बजे पर्यटन, संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्थ विभाग मंत्री ऊषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में सपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी करेंगे।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मप्र तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह चैहान उपस्थित रहेंगे। यह कार्य मप्र तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण भोपाल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्थ विभाग द्वारा स्वीकृत राशि से कराए जाएगा।
मप्र तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा.राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि भूमिपूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सेवढ़ा घनश्याम सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया और माता रतनगढ़ मंदिर महंत राजेश कटारे उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में 494 लाख की लागत के प्रस्तावित नवीन निर्माण एवं विकास कार्यों में जिन कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा उनमें रतनगढ़ माता मंदिर के नीचे व कुंवर बाबा मंदिर की तरफ सुलभ काम्पलेक्स निर्माण,
मंदिर जाने के लिए 7 वर्ष पूर्व बनी सीढ़ियां जो कुंवर बाबा मंदिर और माता मंदिर के बीच में है, उसे स्लैब का आकार देकर वैकल्पिक मार्ग बनाने, माता मंदिर व कुंवर बाबा के बीच पहाड़ी का रास्ता चौड़ा करने के साथ ओवर ब्रिज निर्माण, अंडर पार्क का निर्माण आदि कार्य शामिल हैं।