‘उडारियां’ के अपकमिंग ट्रैक को लेकर मेकर्स को फैंस ने किया ट्रोल, इस वजह से हैं नाराज

टीवी शो ‘उडारियां’ कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टॉप शोज में से एक है। शो में आने वाले एपिसोड में कुछ दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। शो में फतेह और तेजो के लिए परेशानी भरा दौर चल रहा है।

अब ‘उडारियां’ में अब आने वाले ट्विस्ट में दर्शकों को पांच साल का लीप देखने को मिलेगा जिससे तेजो और जैस्मिन दोनों की बेटियां होंगी हैं. लेकिन दर्शकों को ये बदलाव रास नहीं आ रहा है और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी है।

फतेह और तेजो में इंट्रेस्टेड है फैंस
‘उडारियां’ में पांच साल के लीप के बाद ऑडियंस दो बच्चों को देखने जा रहे हैं, जिसमें नाज़ जो जैस्मीन की तरह होगी जबकि नेमत फतेह के जैसी स्वाभाव वाली होगी। लेकिन शो के फैंस फतेह और तेजो की सही लव स्टोरी देखने को न मिलने से फैंस काफी परेशान हैं।

Banner Ad

फैंस जैस्मिन के लिए कोई सजा नहीं होने से भी नाराज हैं। यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें सिर्फ फतेह और तेजो को साथ देखने में इंट्रेस्ट है।

प्रोमो पर निकाला गुस्सा
एक फैन ने लिखा कि क्या आपके शो में कभी क्रिमिनल को सजा मिलती है। एक फैन ने मेकर्स पर ताना मरते हुए लिखा कि यह पहला शो होगा जिसमें हिरोईन क्रिमिनल के लिए प्रोमो दिखाया गया है। लोग प्रोमो में फतेह के न होने से बेहद नाराज है और मेकर्स पर इसका गुस्सा निकाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘उडारियां’: शो में आने वाला है ये बड़ा ट्विस्ट, होगी दो नए किरदारों की एंट्री

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

 

ऐसी होगी शो की कहानी
शो की बात करे तो अब कहानी दोनों लड़कियों के मिलने के समय से आगे बढ़ेगी। शो में ऑडियंस देखेगी कि जैस्मिन की शादी अब यश से हो गई है, जिसने उससे गलत मकसद से शादी की है। वह अपनी नकली डिलीवरी के जरिए विर्क को एक बच्चा देती है और कनाडा चली जाती है।

इस बच्चे की परवरिश तेजो और फतेह करेंगे। जैस्मीन की बेटी भी कनाडा जाने और जीवन में बड़ी होने के सपने संजोएगी। दूसरी ओर तेजो की नेहमत एक बॉक्सर होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter