धमाके के साथ ट्रैक्टर में लगी आग, झुलसकर चालक की हुई मौत, तीन किसान भी घायल, खंती में पलटने के बाद हुआ हादसा

Datia News : दतिया। दुरसड़ा थाना क्षेत्र के उनाव पहुंच मार्ग पर बसवाहा और कुसौली के बीच गुजरी ततारपुर माइनर के पास ट्रैक्टर पलट गया। इसके घटना के बाद ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई और उसमें झुलसकर चालक की मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य किसान भी घायल हुए हैं।

जानकारी के अनुसा ग्राम रिछार निवासी ट्रैक्टर चालक सुनील दांगी पुत्र फोदे अपने ही गांव के तीन लोगों की बटरा की उपज भांडेर मंडी में बेचने गया था। इस दौरान तीनों किसान प्रताप कुशवाहा, बलवान कुशवाहा तथा घनश्याम कुशवाहा भी उसके साथ ही थे।

मंडी में फसल बेचने के बाद सभी ट्रैक्टर ट्राली से वापिस घर लौट रहे थे। सुनील ट्रैक्टर चला रहा था जबकि तीनों किसान ट्राली में बैठे थे।

इसी दौरान बसवाह कुसौली मार्ग पर रास्ता ऊबड़ खाबड़ होने से ट्रैक्टर अनियंित्रत होकर खंती में जा गिरा। जिसमें चालक सुनील की मौत हो गई जबकि तीनों किसान घायल हो गए। मृतक विवाहित था। जिसके एक बेटी भी है।

घटना में घायल किसानों के मुताबिक ट्रैक्टर के साथ लगी हाइड्रोलिक ट्राली और निर्माणाधीन ऊबड़ खाबड़ रास्ता इस दर्दनाक हादसे की वजह बन गया। घायलों ने बताया कि वह सभी भांडेर से माल बेचकर रात्रि 9 बजे निकले। उस वक्त दो अन्य व्यक्ति भी उनके साथ सवार थे, जो बसवाहा में उतर गए थे।

इसके बाद जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ा उसकी हाइड्रोलिक ट्राली ऊपर की ओर उठने लगी। ट्राली में सवार तीनों किसान उसमें से गिरने लगे तो चिल्लाए। जिससे चालक सुनील का ध्यान अचानक पीछे की ओर गया और इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में जाकर पलट गया और उसमें आग लग गई।

जिस जगह हादसा हुआ वहां कुसौली से बसवाहा (तीन किमी) तक का टुकड़ा सड़क निर्माण के चलते ठेकेदार ने उखड़वा दिया था। इस कारण यह रास्ता ऊंचा-नीचा हो गया है। ट्रैक्टर के संतुलन खोने का प्रमुख कारण सड़क का ऊंचा नीचा होना भी रहा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter