Datia news : दतिया। रेत खदान पर बिना रायल्टी चुकाए ट्रैक्टर ट्राली भर ले जाने वाले चालक अब दबंगई दिखाने लगे हैं। ऐसे ही एक मामले में ट्रैक्टर ट्राली चालक ने रेत की रायल्टी मांगे जाने पर खदान के मुनीम पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी गुम्मों से की गई मारपीट मुनीम की हालत मरणासन्न होने पर आरोपित भाग निकले।
नगर में चिरगांव चुंगी के पास घटित हुए मारपीट के एक मामले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे भांडेर अस्पताल लाया गया। लेकिन अत्यधिक ब्लीडिंग के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस मामले में घायल युवक के एक साथी ने भांडेर थाने पर घटना संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक अवधेश पाराशर पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम सुनारपुरा थाना गोरमी जिला भिंड, सालोन ए में रेत खदान पर मुनीम का कार्य करता है।
रविवार शाम करीब पांच बजे वह अपने एक अन्य साथी के साथ चिरगांव चुंगी के पास बैठा हुआ था। तभी बाइक से चार युवक उसके पास पहुंचे और गुम्मे-डंडों से उसे मारना शुरू कर दिया। चारों हमलावर युवक भांडेर के बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में देवेश श्रीवास्तव को नामजद कर चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इस मामले में रेत ठेका कंपनी शिवा कार्पोरेशन का स्थानीय स्तर पर कामकाज देख रहे रवि यादव ने रविवार को घटित मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित युवक देवेश श्रीवास्तव शुक्रवार को सालोन ए स्थित रेत खदान पर ट्रैक्टर से रेत लेने पहुंचा।

ट्रोली लोड कराकर जब वह जाने लगा तो मुनीम अवधेश ने उसे रायल्टी देने को कहा। लेकिन देवेश ने रायल्टी नहीं ली और रोकने के बावजूद वह जबरदस्ती रेत लेकर चला गया।
रविवार को जब अवधेश और अपने साथी रासू भदौरिया चिरगांव चुंगी के पास बैठे थे। तभी देवेश और इसके चार साथी बाइक से पहुंचे और बिना कुछ कहे अवधेश के साथ लाठी-गुम्मों से मारपीट कर दी। इस मारपीट में अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया। रवि ने बताया कि भांडेर से अवधेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।