रतनगढ़ मंदिर जा रहे थे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी,आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल

दतिया : रतनगढ़ मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली बुधवार काे डिपार थाना क्षेत्र के पांचाली मोड़ पर अनियंत्रण होकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार झांसी (उ.प्र.) की तहसील समथर से एक ट्रैक्टर ट्राॅली से श्रद्धालु रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने और दर्शन के लिए जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर करीब 40 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे। दतिया जिले के पांचाल खदान की पर पहुंचते ही तेजगति ट्रैक्टर पलटी खा गया। हादसे में करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए।

सेवढा अनुभाग के डिपार थाना अंतर्गत पांचाल खदान की मोड़ के पास जैसे ही ट्रैक्टर पहुँचा, तो तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। और करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पुलिस व ग्रामीणजन पहुंच गए थे। जिन्होंने घायलों की मदद की।

घायलों में घनश्याम पुत्र भगवानदास (45), निखिल पुत्र सुरेश (18), सुरेश पुत्र मंगली (45), विश्वनाथ पुत्र कासीराम (40), मनोज पुत्र रमेश उम्र 40, ज्योति पुत्र संतोष 18, कस्तूरी पुत्र ठाकुरदास को डायल 100 की मदद से सिविल अस्पताल सेवढा लाया गया।

 

Banner Ad

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter