Datia News : दतिया। बिजली कंपनी की कार्रवाई के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी भांडेर के लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा। सोमवार को देर शाम सूचना मिली थी मंगलवार को दोपहर 12 बजे बिजली कंपनी के डीई उमेश शर्मा इस मामले में उन लोगों से मुलाकात कर समस्या के समाधान पर चर्चा करेंगे।
इसके लिए व्यापारी वर्ग ने नगर के गांधी चौक में व्यवस्था की। निर्धारित समय पर लोग एकत्रित भी हुए। लेकिन उनकी आस तब निराशा में बदल गई जब उन्हें पता चला कि डीई मिलने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में वहां जमा लोगों में नाराजगी दिखाई दी। उनका कहना था कि हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
लोगों के विरोध के आगे बिजली कंपनी के अधिकारियों में भी हडकंप मचा हुआ है। आम लोगों से मिलने भांडेर पहुंचे डीई, सहायक यंत्री के कक्ष में ही बैठकर रह गए। भाजपा के स्थानीय नेता इस मामले में लोगों का पक्ष रखने डीई से मिले और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। उन्हें जानकारी दी गई कि लोग गांधी चौक में उनसे मुलाकात के इंतजार में हैं।
लेकिन उन्होंने वहां न जाकर आंदोलनकारियों के प्रतिनिधिमंडल को वहीं बुलवाने की बात कही। डीई का संदेश लेकर मंडल अध्यक्ष भांडेर धीरज पाराशर और पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव गांधी चौक स्थित आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे। लेकिन डीई को मौके पर ही बुलाने की मांग पर अड़े आंदोलनकारियों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
उनका कहना था कि वे डीई के पास नहीं जाएंगे। डीई को यदि उपद्रव का भय है तो साथ में पुलिस बल भी ले आएं। हम यहीं समस्या का समाधान चाहते हैं। वहीं इस मामले में डीई का कहना था कि बढ़ी हुई बिल राशि को शून्य करने का अधिकार उनके हाथ में नहीं है। वह इस समस्या से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे साथ ही गुरुवार को साथ लाने का भी प्रयास करेंगे।
आज से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा
गांधी चौक में एकत्रित व्यापारियों ने डीई के मौके पर न आने पर आक्रोश जताते हुए 28 जुलाई को बाजार बंद की घोषणा की। आंदोलनकारियों ने बाजार में घूमकर दुकानदारों से दुकानें बंद रखने की अपील भी की।
इसके बाद शाम को चार पहिया वाहन की मदद से 28 जुलाई से अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा कराई गई। इधर इस मामले में 16 जुलाई को विजिलेंस टीम के कर्मचारियों की अभद्रता को लेकर दो महिलाओं ने पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपे हैं। जिन पर बयान के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।
कृषि मंडी में नहीं होगी उपज नीलामी
बिजली कंपनी की कार्रवाई के विरोध में गल्ला व्यापारी भी सामने आ गए हैं। 28 जुलाई को कृषि उपज मंडी में भी नीलामी कार्य न करने का ज्ञापन सोमवार को मंडी सचिव केके शर्मा को दिया था। जिसके बाद बुधवार 28 जुलाई को मंडी में उपज नीलामी न होने की सूचना जारी कर दी गई है।