Datia news : दतिया। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के प्रयासों से दतिया विधानसभा के बसई क्षेत्रवासियों की पिछले दो वर्ष से चली आ रही दादर अमृतसर एक्सप्रेस के हाल्ट की मांग पूरी हो गई है। जल्दी ही इस ट्रेन का बसई स्टेशन पर हाल्ट होने लगेगा। इस मांग को लेकर गृहमंत्री और दतिया विधायक डा.नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं प्रयास कर केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर बसई स्टेशन पर दादर अमृतसर एक्सप्रेस का हाल्ट किए जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया था।
गृहमंत्री डा.मिश्रा के इस प्रयास के बाद रेल मंत्रालय ने दादर अमृतसर एक्सप्रेस का हाल्ट बसई स्टेशन पर स्वीकृत कर इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। इसीके साथ गृहमंत्री ने डबरा में भी श्रीधाम एक्सप्रेस का स्टापेज स्वीकृत कराया है।
दतिया विधायक व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के प्रयास से जनहित की बड़ी समस्या का समाधान किए जाने से क्षेत्रवासियों में हर्ष है। छत्तीसगढ़ के साथ पठानकोट ट्रेन का हाल्ट और मिल जाने से बसर्द में रेल यात्रा सुविधाजनक होगी। इस संबंध में सूचना मिलते ही बसई क्षेत्र में लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर संदेश पोस्ट कर अपनी खुशी का इजहार किया। साथ ही गृहमंत्री को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
बसई, खनियांधाना, पिछोर के यात्री को मिली सुविधा : कोराना काल में बसई रेल्वेस्टेशन पर दादर अमृतसर का ठहराव बंद होने से आम जनता, व्यापारी, छात्र छात्राओं को यात्रा के दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसे लेकर लगातार इस ट्रेन के हाल्ट की मांग की जा रही थी।
इस ट्रेन के हाल्ट को मंजूूरी मिल जाने से बसई क्षेत्र के 23 गांव सहित पिछोर व खनियाधानां के सैकड़ों यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
ट्रेन के हाल्ट की खबर मिलने पर क्षेत्रीय लोगों ने हर्ष व्यक्त कर गृहमंत्री के प्रयासों की सराहना की। बसई क्षेत्र के लिए पठानकोट ट्रेन का हाल्ट बहुत जरुरी था। व्यापारी व छात्र छात्राएं बहुत परेशान थे। जैसे ही ट्रेन के हाल्ट की सूचना प्राप्त हुई लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।