रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ के मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज करते रहते है। शो में ट्विस्ट और टर्न्स आते ही रहते है जिससे दर्शकों की दिलचस्पी शो में बनी रहती है। लेटेस्ट ट्रैक में पाखी और आदिक का ड्रामा देखने को मिल रहा है और अब शो में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं।
अनुपमा अब जाएगी कॉलेज
शो के लेटेस्ट ट्रैक में हमने देखा कि अनुपमा रिसॉर्ट में गेम खेलने के दौरान सबको बताती है कि उसकी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा अधूरी रह गई। अब अपकमिंग ट्रैक में वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए आगे कदम बढ़ाती हुई नजर आएगी। उसकी पढाई के लिए अनुज उसका पूरा सपोर्ट करेगा।

अनुपमा करेगी फाइनेंस की पढ़ाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा अब कॉलेज जाना शुरू करेगी और वहां वह फाइनेंस की पढ़ाई करेगी। वह लीला वनराज,

पाखी और तोषू के उन तानों को याद करेगी जो उसके कम पढ़े-लिखे होने की वजह से पहले ये उसे देते थे। इसके अलावा कॉलेज जाकर जब अनुपमा पढ़ाई पूरी कर लेगी तब उसका एक जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन होगा जो फैंस को चौंकाने वाला होगा।
आदिक अनुज को बताएगा सच
शो के मौजूदा ट्रैक की बात करे तो अनुज का भरोसा जितने के लिए आदिक अनुज को अनुपमा को कंट्रोल करने के लिए पाखी की साजिश के बारे में बताता है। अंकुश भी आदिक का सपोर्ट करता है और कहता है कि आदिक सच कह रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुज सच जानने के बाद क्या फैसला लेता है।