Datia News : दतिया । सोमवार सुबह नेशनल हाईवे 75 पर दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। जिससे बाइक के पीछे बैठे 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गोराघाट थाना प्रभारी कमलकांत गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे बाइक सवार विश्वनाथ अपनी मां को लेकर ग्राम पूरनपुरा से ग्वालियर लेकर जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से सामने आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
इससे घटनास्थल पर ही बाइक के पीछे बैठी विश्वनाथ की मां रामश्री पत्नी गोविंद (60) निवासी पुरनपुरा की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला लगभग 6 फीट ऊंचाई तक उछलकर नीचे सड़क पर आ गिरी।
महिला के सिर के बल गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया। इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस और डायल हंड्रेड को सूचना दी।
डायल हंड्रेड पुलिस ने बाइक सवार विश्वनाथ को दतिया चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक व उसके साथ एक अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं।
मौके से भागने के प्रयास में पलट गई ट्राली
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने वाहन को लेकर मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन कुछ दूरी पर हर ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। जिसके बाद चालक व उसका साथी ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर भाग खड़े हुए।
गोराघाट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर दूसरी ओर बाइक सवार विश्वनाथ की हालत भी जिला अस्पताल में चिंताजनक बताई जा रही है।