ट्रक और कार की भिड़ंत में डॉक्टर की दर्दनाक मौत, हाईवे रोड पर हुआ हादसा

Datia news : दतिया। ग्वालियर हाईवे पर सिंध नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक  ने एक कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां एक डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना गोराघाट पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर, उसे पीएम के लिए भिजवाया। वहीं क्षतिग्रस्त कार को रास्ते से हटवाकर पुलिस ने थाने पहुंचा दिया है। घटना के संबंध में मामला दर्ज किए जाने की जानकारी मिली है।

गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड सिंध नदी पुल के पास की यह घटना घटित हुई। दुर्घटना में डॉ. मधुर नायक निवासी पलरा झांसी की मौत हो गई। घटना के वक्त डॉक्टर झांसी से ग्वालियर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा एवं मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

हादसे के दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। जिसके कारण उसमें सवार डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को दौड़ाता हुआ मौके से भाग निकला।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter