दो ट्रैक्टर में सवार होकर थाने पहुंचे आदिवासियों ने मचाया हंगामा : महिलाओं ने सरपंच पर लगाया मारपीट का आरोप

Datia news : दतिया। सरपंच की मनमानी से परेशान आदिवासियों ने सोमवार शाम सिविल लाइन थाने पहुंचकर आक्रोश जताया। इस दौरान आदिवासी महिलाओं ने पुलिस के समक्ष ग्राम पंचायत बाजनी के सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं का कहना था कि सरपंच जबरन अपने दोस्त की जेसीबी से काम कराने के लिए दबाब बना रहा है। जब उन्होंने मना किया तो मारपीट पर उतारु हो गया। जिससे वह सभी भयभीत हैं और उन्हें पुलिस थाने आना पड़ा।

इस दौरान दो ट्रैक्टरों से सिविल लाइन थाना पहुंचे गोविंद नगर के आदिवासियों ने हंगामा किया। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष ग्राम पंचायत सरपंच लखन यादव व निचरौली निवासी संतोष यादव पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया। आदिवासियों का कहना था कि उन्हें आवास योजना का लाभ मिला है।

वह लोग दूसरे की जेसीबी मशीन से जमीन समतल करा रहे थे। इसी बात को लेकर बाजनी सरपंच लखन यादव के दोस्त संतोष यादव अन्य लोगों ने मारपीट कर दी। सरपंच दबाव बना रहे हैं कि दोस्त की जेसीबी मशीन से काम कराओ। इसी बात को लेकर सरपंच और उनके दोस्त ने हमारे लोगों के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी।

इधर वाहन ने बाइक सवारों में टक्कर : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता सहित दो पुत्र घायल हो गए। जिनमें एक घायल को रेफर कर दिया गया। हादसा ग्वालियर हाइवे रोड पटवारी फार्म हाउस के सामने की है।

हादसे में बाइक सवार जीतू अहिरवार, हनिराज अहिरवार व अनीश अहिरवार वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि हनिराज की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

घटना के वक्त तीनों पिता पुत्र बड़ौनी से दतिया आ रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने पटवारी फार्म हाउस के सामने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 100 ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter